मेवाड़ विश्वविद्यालय में प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह सम्पन्न
मेवाड़ विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय “प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह” का भव्य समापन रविवार को विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप सेमीनार हाल में सम्पन्न हुआ
गंगरार, चित्तौड़गढ़। मेवाड़ विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय “प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह” का भव्य समापन रविवार को विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप सेमीनार हाल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं कुलगीत के साथ हुआ। मेवाड़ एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद गदिया ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि समारोह का दृश्य “प्रतिभाओं के कुंभ” जैसा प्रतीत हो रहा था।
उल्लेखनीय है कि इस समारोह की 11 विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 20,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। गदिया ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क एवं रियायती शिक्षा प्रदान करने के अपने संकल्प पर निरंतर अग्रसर है।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध मार्बल व्यवसायी भगचंद मूंदड़ा उपस्थित रहे, जिनका विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समूह गीत, समूह नृत्य एवं स्किट के विजेताओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर आधारित स्किट ने विशेष रूप से तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।
कार्यक्रम में कुलपति डॉ. आलोक मिश्रा, रजिस्ट्रार डॉ. सी. डी. कुमावत, डीन एकेडमिक डॉ. दीपक व्यास, एमेरिटस प्रोफेसर डॉ. चित्रलेखा सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट निदेशक हरीश गुरनानी, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट सदस्य राधाकृष्ण गदिया एवं अर्पित महेश्वरी, कमला बाई गदिया सहित विभिन्न संकायों के डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य, विद्यार्थी एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संयोजक डॉ. विनेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजक दल का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?