विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई कार्यकारिणी घोषित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एमपीपीजी कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी घोषित की गई।
चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एमपीपीजी कॉलेज इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा आज नगर मंत्री अर्पित वैष्णव द्वारा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष सावन पटवा ने की, जिन्होंने वर्षभर किए गए संगठनात्मक और छात्रहित कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात इकाई सचिव धर्मेंद्र सुखवाल ने आगामी सत्र की दिशा और योजनाओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रांत कला मंच सहसंयोजक विपुल सिंह, विभाग संयोजक कमल प्रजापत, जिला संयोजक अदिति भाटी और विभाग संगठन मंत्री सीताराम केसरी ने परिषद के उद्देश्यों, संगठन के इतिहास और छात्रहित में परिषद की भूमिका पर प्रकाश डाला। संचालन भाग संयोजक गणपत मेघवाल ने किया।
नगर मंत्री अर्पित वैष्णव ने सत्र 2025 की नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि इकाई अध्यक्ष शिवाय गुर्जर और इकाई सचिव हंसराज खटीक होंगे। उपाध्यक्ष पद पर परि साहू, परि जैन, प्रिंस मेघवाल और मनोज धाकड़ को जिम्मेदारी दी गई है। सहसचिव के रूप में सुनील तिवारी, यश खटीक और मनीषा कंवर राणावत को मनोनीत किया गया है। एसएफएस संयोजक गणपत गुर्जर तथा सहसंयोजक राहुल मेघवाल और मनीष गुर्जर होंगे। एसएफडी संयोजक कृष्णपाल सिंह चौहान जबकि सहसंयोजक राजेंद्र वैष्णव और कान्हा तेली बनाए गए हैं। कला मंच संयोजक प्रथा मोदी और सहसंयोजक राहुल खारोल होंगे। खेल संयोजक हर्ष सुखवाल तथा सहसंयोजक किरण धाकड़ और कौशल साहू, मीडिया संयोजक ओम वैष्णव तथा सहसंयोजक अभिषेक शर्मा और संजय शर्मा, सोशल मीडिया संयोजक अनिल सुखवाल तथा सहसंयोजक अंकित मेनारिया और सोनल शर्मा, एनसीसी संयोजक नीना जाट तथा सहसंयोजक सविता जाट, छात्रावास संयोजक रौनक धाकड़ और सहसंयोजक रोहित सेन होंगे। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तिलेश शर्मा, प्रवीण धाकड़, देवराज बंजारा, सुमन गाडरी, राहुल रेगर, दिनेश डांगी और चिराग टेलर को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम में नगर सहमंत्री सूरज मेघवाल, नगर कार्यालय मंत्री सुनील गाड़ी लोहार, नगर कला मंच संयोजक सुमन जाट, कार्यकारिणी सदस्य आदित्य मेनारिया, इकाई अध्यक्ष प्रणीत, कान्हा, कीर्ति कंवर भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नव निर्वाचित इकाई अध्यक्ष शिवाय गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि परिषद का कार्य किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सभी कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर ऊर्जा और उत्साह के साथ परिषद कार्य का विस्तार करने का आह्वान किया।
What's Your Reaction?