भगवान झुलेलाल के अपमान के विरोध में सिंधी समाज की आक्रोश रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
पूज्य सिंधी पंचायत विकास समिति चित्तौडगढ़ एवं झुलेलाल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को सिंधी समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई।
चित्तौडगढ़। पूज्य सिंधी पंचायत विकास समिति चित्तौडगढ़ एवं झुलेलाल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को सिंधी समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई।
पूज्य सिंधी पंचायत सचिव योगेश भोजवानी ने बताया की गत दिनो छत्तीसगढ़ राज्य की क्रांतीकारी पार्टी के नेता अमित बघेल द्वारा सोशल मीडिया एवं सार्वजनिक मंचो पर सनातन हिन्दु धर्म के अराध्य भगवान वरूणदेव के अवतार सिंधी समाज के ईष्टदेव भगवान झुलेलाल के प्रति अभद्र, अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणीयां की गई जो पूर्णतः निंदनीय, अस्वीकार्य एवं दण्डनीय है। अपने अराध्य े प्रति अभद्र टिप्पणी से सम्पूर्ण विश्व के सिंधी समाज में आक्रोश का माहौल है। इसके साथ ही अमित बघेल द्वारा हिन्दु सिंधी समाज के लिए पाकिस्तानी सिंधी जैसे शब्दो का प्रयोग किया जो सिंधी समाज की अस्मिता, मान सम्मान एवं भारतीयता पर सीधा प्रहार है। सिंधी समाज के लोग अखण्ड भारत से विस्थापित होकर अपनी चल अचल समस्त संपती छोड़कर अपने हिन्दु धर्म की रक्षा के लिए खाली हाथ भारत आए थे। अपनी मेहनत व अथक परिश्रम से सिंधी समाज ने आज अपना मुकाम स्थापित किया है। भारत की अर्थव्यवस्था में समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। अमित बघेल का बयान न केवल सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने वाला है बल्कि भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओ के अंतर्गत दण्डनीय अपराध भी है।
झुलेलाल युवा सेवा समिति अध्यक्ष राजेश तुलसानी के अनुसार शुक्रवार को सिंधी समाज द्वारा विरोध स्वरूप आक्रोश रेली निकाली गई। आक्रोश रैली प्रातः प्रताप नगर स्थित झुलेलाल मंदिर से आरम्भ होकर प्रताप नगर के विभिन्न मार्गो, सिंधु सर्किल होते हुए कलेक्ट्री चौराहे पहुंची। रैली के दौरान लोगो के हाथो में विभिन्न नारे लिखी तख्तीयां लोगो के हाथो में थी। इस दौरान बड़ी संख्या में सिंधी समाज की महिलाओ, पुरूषो द्वारा कलेक्ट्री चौराहे का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान झुलेलाल भगवान का अपमान नही सहेगा सिंधी समाज, अमित बघेल को फांसी दो, सिंधी होने का गुरूर है भारतीय होने का गुरूर है आदी नारो से कलेक्ट्री चौराहा गुंजायमान हो गया। इस दौरान अमित बघेल के पुतले को जुतो की माला पहनाकर दहन किया गया। बाद मेें सिंधी समाज के प्रतिनिधीमण्डल द्वारा अमित बघेल के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कराने बाबत मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन को ज्ञापन सोपा। इसके साथ ही प्रतिनिधिमण्डल ने पुलीस अधीक्षक को भी ज्ञापन देकर आवश्यक कार्यवाही कराने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर श्रीचंद नेभनानी, पूज्य सिंधी समाज के उपाध्यक्ष वासुदेव भोजवानी, अनिल हरियानी, जेपी वंगानी, ललित वंगानी, कमल चंचलानी, कपिल मलानी, जॉनी शर्मा, दिपक शर्मा, जेकी आहुजा, भानु नेभनानी, उमेश देवनानी, कमलेश शर्मा, महेश लोहानी, मनोज गंगवानी, आकाश गिदवानी, लकी तुलसानी, राजेश मोटवानी, महेश लोहानी, शारदा विधानी, राधिका मेठानी, दिक्षा वंगानी, प्राची तुलसानी, दिव्या देवनानी, कविता लालवानी, शोभा अगनानी, प्रिया शर्मा, दिव्या रामचंदानी, अमन चंचलानी, भानु चंदवानी, दिलीप चुगवानी, त्रिलोक मूलचंदानी सहित बड़ी संख्या मे सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?