बस्सी उप जिला चिकित्सालय निर्माण अवरोध को दूर कर स्वीकृत कार्य को जनहित में शीघ्र पूरा करे: जाडावत
राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने बस्सी उप जिला चिकित्सालय के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने बस्सी उप जिला चिकित्सालय के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय इस परियोजना को स्वीकृति मिल गई थी और कार्यादेश भी जारी कर दिए गए थे, लेकिन सरकार बदलने के दो वर्ष बाद भी निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है।
जाड़ावत ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया था। इसके पश्चात स्थानीय नागरिकों ने भी निर्माण शुरू नहीं होने के कारण लंबे समय तक धरना दिया, किंतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण जनहित कार्य के संबंध में चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन को भी अवगत कराया गया था, जो जिले के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी हैं। उम्मीद है कि वे इस कार्य में विशेष रुचि लेकर अवरुद्ध निर्माण को शीघ्र गति देंगे।
पूर्व राज्यमंत्री ने सेमलपुरा से विजयपुर तक 7 से 9 मीटर चौड़ी 40 करोड़ रुपए की लागत वाली सड़क परियोजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसके तकनीकी आदेश वन विभाग से जारी होने के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने मांग की कि इस महत्वपूर्ण सड़क कार्य को भी तुरंत शुरू करवाया जाए।
जाड़ावत ने कहा कि भाजपा जनप्रतिनिधि नई सौगातें देने में असफल रहे हैं, ऐसे में कम से कम स्वीकृत परियोजनाओं को ही जनहित में पूरा कर देना चाहिए, ताकि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास रुका नहीं रहे और जनता को आवश्यक सुविधाओं का लाभ मिल सके।
What's Your Reaction?