भारत विकास परिषद द्वारा संचालित नियमित योग कक्षा—स्वास्थ्य एवं ऊर्जा से भरपूर सुबह की शुरुआत
भारत विकास परिषद की ओर से चित्तौड़गढ़ शहर के गांधीनगर सेक्टर-4 स्थित राधा कृष्ण पार्क में नियमित योग कक्षा का संचालन निरंतर रूप से किया जा रहा है।
चित्तौड़गढ़ ।भारत विकास परिषद की ओर से चित्तौड़गढ़ शहर के गांधीनगर सेक्टर-4 स्थित राधा कृष्ण पार्क में नियमित योग कक्षा का संचालन निरंतर रूप से किया जा रहा है। परिषद के अध्यक्ष महेश नवाल ने जानकारी दी कि यह योग कक्षा वर्षभर प्रातः 5:45 से 7:15 बजे तक पतंजलि के योग गुरु सुरेश शर्मा के सानिध्य में संचालित होती है।
ठंडी सुबह में भी योग कक्षा में शामिल होने वाले सभी योग साधक ऊर्जा और गर्माहट का अनुभव करते हैं। प्रतिदिन योगिंग, जॉगिंग, विभिन्न आसन, प्राणायाम एवं सूक्ष्म व्यायाम कराए जाते हैं। विशेष रूप से कमर दर्द एवं घुटने दर्द से राहत देने वाले व्यायामों पर अधिक ध्यान दिया जाता है। अत्यधिक सर्दी होने पर कक्षा का संचालन हाल में किया जाता है।
सहयोगी शिक्षक मेवालाल खोईवाल इस सेवा कार्य में पूर्ण योगदान दे रहे हैं।
कक्षा में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले साधकों में संजय जयसिंघानी, राजू वाधवानी, पवन जागेटिया, प्रतिभा भारद्वाज, सुनीता, कंचन आमेरिया, सविता खोईवाल, राखी मारू, दिनेश काबरा, कपिल नाहर, ओम आमेरिया, कृष्ण कुमार काबरा, राजेश न्याती सहित अनेक योगी भाई-बहन शामिल हैं। सभी प्रतिभागी वर्तमान समय में फैल रहे वायरल संक्रमण से बचाव हेतु योग को प्रभावी उपाय मानते हुए नियमित रूप से जुड़ रहे हैं।
What's Your Reaction?