जिला कलक्टर 13 नवंबर को कानाखेड़ा में करेंगे रात्रि चौपाल
जनसुनवाई एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जिला कलक्टर की अध्यक्षता में भोपालसागर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत काना खेड़ा में 13 नवंबर (गुरुवार) को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
चित्तौड़गढ़ । जनसुनवाई एवं जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जिला कलक्टर की अध्यक्षता में भोपालसागर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत काना खेड़ा में 13 नवंबर (गुरुवार) को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक ने बताया कि इस रात्रि चौपाल में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ग्रामीणजन अपनी समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सीधे जिला कलक्टर के समक्ष रख सकेंगे।
उन्होंने बताया कि चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों, राजस्व प्रकरणों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, मनरेगा, विद्युत, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।
What's Your Reaction?