जिला कलक्टर पहुंचे निंबाहेड़ा में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में
जिला कलक्टर आलोक रंजन गुरुवार को निंबाहेड़ा उपखंड में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचे।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन गुरुवार को निंबाहेड़ा उपखंड में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन से प्राप्त परिवादों का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।
जिला कलक्टर ने इसके पश्चात् कनेरा एवं सरसी में आयोजित फॉलोअप शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविरों में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण करवाया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) एवं सुपरवाइजर्स की बैठक लेकर एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य की प्रगति की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने इस दौरान निर्देश दिए कि गणना प्रपत्रों की ऑनलाइन प्रविष्टि समय पर पूर्ण की जाए और मतदाता सूची अद्यतन कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए।
जनसुनवाई एवं निरीक्षण के दौरान निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद्र कृपलानी, प्रधान, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?