प्राईवेट बस एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
चित्तौड़गढ़ । अवैध ऑटो संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने, दिवंगत परिचालक जगन्नाथ गुर्जर को न्याय दिलाने एवं सरकार से आर्थिक सहायक मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर चित्तौड़गढ़ प्राईवेट बस एसोसिएशन अध्यक्ष राधेश्याम हेड़ा, सूर्यपालसिंह, ओमप्रकाश डूंगरवाल के सानिध्य में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
एसोसिएशन सचिव इरशाद मोहम्मद शेख ने बताया कि एक निजी बस के परिचालक के रूप में कार्यरत नाहरगढ़ निवासी जगन्नाथ गुर्जर की गत दिनों होड़ा चौराहा पर एक ऑटो चालक द्वारा हमला करने और हाथापाई के दौरान ईंट सरिये से सिर पर जानलेवा वार करने से घायल होने और उपचार के दौरान मृत्यु होने से समस्त चित्तौड़गढ़ प्राईवेट बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बताया कि आपराधिक प्रवृति का उक्त व्यक्ति अवैध ऑटो चालाता है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है। पूर्व में भी एक बावरी समाज की महिला को टक्कर मारी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अपने दम पर उसने मामले को दबा दिया। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर आये दिन निजी बस व रोड़वेज बस संचालकों के साथ सवारियां बैठाने को लिए गुंडागर्दी करता है। 22 नवम्बर को भादसोड़ा चौराहे पर आरोपित व उसके अन्य साथियों ने जगन्नाथ गुर्जर के साथ विवाद किया और हाथापाई करते हुए गंभीर घटना को अंजाम दिया।
ज्ञापन के द्वारा बताया गया की चित्तौड़गढ़ में लगभग 7-8 हजार ऑटो रजिस्टर्ड है जिनकी नियमित चैकिंग नहीं होती है। कई तो बिना कागजात के ही संचालित हो रहे हैं। अपनी क्षमता से परे अधिक सवारियाँ बैठाई जाती है, नगर परिषद सीमा क्षेत्र के ही परमिट के बावजूद सांवलियाजी तक बेधड़क 45 किमी यात्री ले जाये जाते हैं, यात्रियों की जान जोखिम में रहती है वहीं यातायात बाधित होता है।
एसोसिएशन ने दिवंगत परिचालक के हत्या के आरोपी के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने, सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने, अवैध ऑटो को रोकने, नियमित चैकिंग अभियान चलाने की मांग की गई।
What's Your Reaction?