“गंगा प्रवाह यूनिटी मार्च यात्रा” के सफल संचालन हेतु तैयारियां पूर्ण
राजस्थान सरकार एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार “गंगा प्रवाह यूनिटी मार्च यात्रा” का आयोजन 24 नवम्बर 2025 को किया जाएगा
चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार “गंगा प्रवाह यूनिटी मार्च यात्रा” का आयोजन 24 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा आदेश जारी कर यात्रा के सुचारू संचालन, सुरक्षा तथा व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार “गंगा प्रवाह यूनिटी मार्च यात्रा” बस द्वारा कोटा (कुलनाहाड़ी) से प्रातः 10:00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 01:00 बजे श्री सांवलिया सेठ मंदिर, मण्डपिया पहुंचेगी। यहां आगमन उपरांत अतिथिगण मंदिर दर्शन करेंगे तथा दोपहर 01:15 बजे लंच का आयोजन होगा। इसके पश्चात यात्रा दोपहर 02:00 बजे उदयपुर हेतु प्रस्थान करेगी।
What's Your Reaction?