चंपापुरी तीर्थ नवपद ओलीजी का पारणा कार्यक्रम संपन्न
Parana program of Champapuri Teerth Navpad Oliji concluded

मानवसेवा के लिए अत्याधुनिक एंबुलेंस का लोकार्पण
मंगलवाड़, महावीर आध्यात्मिक जैन पारमार्थिक ट्रस्ट मंगलवाड़ द्वारा 20अक्टूबर से 28अक्टूबर तक आयोजित नवपद ओलीजी का पारणा कार्यक्रम रविवार प्रातःचंपापुरी तीर्थ मंगलवाड में संपन्न हुआ। विगत 15वर्षों से निरंतर आयोजित होने वाले पारणा कार्यक्रम से पूर्व 300बेड के प्रस्तावित श्री महावीर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रथम चरण में 20लाख रुपयों की लागत वाली अत्याधुनिक उपकरणों से लैस टाटा विंगर एंबुलेंस का लोकार्पण अतिथियों द्वारा नवकार मंत्र के जाप के साथ मंत्रोचार और विधि विधान से अतिथियों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि भीनमाल 72जिनालय के लाभार्थी आर के बिल्डर्स मुंबई के पवन रमेश शाह लुंकड़,विशिष्ट अतिथि श्री महावीर जैन मंडल चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ अर्बन कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष डा आई एम सेठिया ,जैन कान्फ्रेंस प्रचार मंत्री सुधीर जैन, सी के मोटर्स उदयपुर सुनील वागरेचा,अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी महिला समिति की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती प्रतिभा सहलोत थे और अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल मांडावत ने की। पारणा कार्यक्रम में नवपद ओलीजी का लाभ लेने वाले 150 श्रावक श्राविकाओं का बहुमान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती पवन रमेश शाह लुंकड़ ने धर्म और संस्कारो के प्रति अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए नवपद ओलीजी करने वाले सभी श्रावक श्राविकाओं की बारंबार अनुमोदना की और धर्म और सेवा के क्षेत्र में मानव सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। विशिष्ट अतिथि डा आई एम सेठिया ने ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल मांडावत और उनकी टीम द्वारा धर्म और संस्कृति की प्रभावना बढ़ाने और मानव सेवा के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए 20लाख की लागत वाली अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा को मंगलवाड निवासियों के लिए अत्यावश्यक जरूरत बताया और कहा कि एंबुलेंस से कई व्यक्तियों का जीवन बच पाएगा और स्वास्थ्य सेवाओं में राहत मिल पाएगी। ओलीजी करने वाले श्रावक श्राविकाओं की भावना को नमन करते हुए जैन कांफ्रेंस राजस्थान के प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने कहा कि 150 श्रावक श्राविकाओं द्वारा आयंबिल कर धर्म की प्रभावना स्वागत योग्य है। जैन धर्म में त्याग और तपस्या के माध्यम से अहिंसा का संदेश दिया जाता है। नौ दिनों की इस तपस्या का लाभ लेने वाले सभी श्रावक श्राविकाएं साधुवाद के पात्र हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल मांडावत और ट्रस्ट पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर मेवाड़ी परंपरा के अनुसार साफा पहना, शाल ओढ़ा कर अभिनंदन किया और स्वागत उद्बोधन में ट्रस्ट द्वारा कराए जा रहे सेवा कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि सुनील वागरेचा ने कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धी युग में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है।किशनलाल सांखला और उमेश मेहता ने कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े सभी पदाधिकारियों और व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अभिलाषा जैन ने किया।
कार्यक्रम में ओलीजी करने वाले प्रत्येक लाभार्थी को अतिथियों द्वारा प्रभावना भेंट की गई । कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम संयोजक शांतिलाल मांडावत का मेवाड़ी साफा पहनाकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संपतलाल मांडावत, हरकलाल जैन,अशोक सरुपरिया,जमनालाल कराड,किशनलाल मेहता,प्रकाश जैन ,चंद्रप्रकाश भाणावत सहित जैन समाज के श्रावक श्राविकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






