स्वच्छता जन जागरूकता रैली का आयोजन
बारां भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बारां के तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्रीन कर योजना के अंतर्गत गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन म्रदुल भवन पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा पीयूष कुमार शर्मा के मुख्य आथित्य में किया गया l इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने सभी स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर को गांधीजी एवं शास्त्रीजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनको समाज सेवा एवं समुदाय की सेवा करने के लिए प्रेरित किया l सर्वधर्म प्रार्थना सभा के उपरांत सर्किल ऑर्गेनाइज स्काउट प्रदीप चित्तौड़ा एवं सर्कल ऑर्गेनाइज गाइड सुनीता मीणा के नेतृत्व में स्काउट गाइड भवन से एक स्वच्छता जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया l रैली को जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l
जिला कमिश्नर एडल्ट रिसोर्स अमजद यूसुफी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रीन कर योजना के अंतर्गत महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा चार मूर्ति चौराहा एवं रेलवे स्टेशन की सफाई कर जन जागरण को सफाई का महत्व बताया वहीँ बारा शहर सहित सम्पूर्ण भारत देश को स्वच्छ रखने में अपनी महती भूमिका निभाने का आह्वान किया l जिला कमिश्नर यूसुफी ने इस अवसर पर रेलवे स्टेशन के प्रांगण में सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर को अपने-अपने गांव ढाणी शहर राज्य एवं देश को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई lकार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से रोवर स्काउट हेमंत सैनी कमलेश मीणा एवं कपिल प्रजापति का विशेष सहयोग रहाl