निम्बाहेड़ा। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था महावीर इंटरनेशनल के पद्मनी ग्रुप की निम्बाहेड़ा शाखा द्वारा अपने पायलेट प्रोजेक्ट 'कन्यादान' के अंतर्गत नगर के पुराना चुंगी नाका के समीप एक फार्म हाउस पर विवाह योग्य दो युवतियों का कन्यादान कार्यक्रम क्षेत्रीश् विधायक एवं पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की।
संस्था की सचिव वीरा प्रियंका नाहर ने बताया कि कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों का संस्था की ओर से मंगल तिलक लगाकर एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात अतिथियों ने विवाह योग्य युवतियों किरण नायक एवं ज्योति नायक को आने वाले वैवाहिक जीवन की मंगल शुभकामनाएं दी। पद्मिनी शाखा द्वारा दिया गया आज का कन्यादान महावीर इंटरनेशनल की अन्तर्राष्ट्रीय रीजनल सचिव सरोज ढेलावत एवं समाजसेवी सूर्य प्रकाश मालू के सहयोग से करवाया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ममता शारदा, वीरेश चपलोत, संस्था की चेयरपर्सन प्रीति खेरोदिया ने पद्मिनी के द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महावीर इंटरनेशनल की अन्तर्राष्ट्रीय रीजनल सचिव सरोज ढेलावत की प्रेरणा से पद्मनी ग्रुप द्वारा अब तक कुल 34 विवाह योग्य युवतियों के कन्यादान किए जा चुका है तथा संस्था से जुड़ी वीराओं के द्वारा समय-समय पर होने वाले इस प्रकार के अन्य मानवीय कार्य ने समाजसेवा के क्षेत्र में मिसाल कायम की है।
कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिक अध्यक्ष ममता शरद, पद्मिनी ग्रुप की चैयरपर्सन वीरा प्रीति खेरोदिया, सचिव प्रियंका नाहर, कोषाध्यक्ष रानी संघवी, सीमा पारख, अल्पना चपलोत, सुमन छाजेड़, टीना नाहर, कल्पना सिंघवी, गीतु खेरोदिया, प्रमिला कोठारी, डोली सिंघवी, अंतिमा धुप्पड़, संगीता जैन, रानू चपलोत आदि वीरायें मौजूद रही।