मोदी के नेतृत्व में सांसद सीपी जोशी ने पिछले दस सालों में चित्तौडगढ़ लोकसभा में किए अभूतपूर्व विकास कार्य - मिट्ठुलाल जाट

चित्तौडगढ़,  भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठुलाल जाट ने आज भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर भाजपा की मोदी सरकार के दस सालों के दौरान सांसद सीपी जोशी द्वारा लोकसभा क्षेत्र में करवाए गए कार्यों से अवगत करवाया। 

Mar 21, 2024 - 21:51
 0  36
मोदी के नेतृत्व में सांसद सीपी जोशी ने पिछले दस सालों में चित्तौडगढ़ लोकसभा में किए अभूतपूर्व विकास कार्य - मिट्ठुलाल जाट

जिलाध्यक्ष मिट्ठुलाल जाट ने किया प्रेस वार्ता को संबोधित 

चित्तौडगढ़,  भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठुलाल जाट ने आज भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर भाजपा की मोदी सरकार के दस सालों के दौरान सांसद सीपी जोशी द्वारा लोकसभा क्षेत्र में करवाए गए कार्यों से अवगत करवाया। 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि जन जन को पता है के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दस वर्षों के कार्यकाल में देश में क्या बदलाव आए है, विकास के काम हुए है और देश किस गति से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चित्तौडगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी और क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने अपने दस वर्ष के कार्यकाल के दौरान हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाकर लोकसभा क्षेत्र की दशा ही बदल दी। 

जिलाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे के क्षेत्र में नवीन रेलवे लाइन, अमान परिवर्तन, दोहरीकरण, विद्युतिकरण, रेलवे स्टेशन का विकास, कंटेनर डिपो, कार्गो टर्मिनल, स्टेशन पर यात्री सुविधा का विस्तार जैसे आधारभूत कार्य हुये, साथ ही वंदेभारत, हमसफ़र, महामना, डेमू, मेमू, विस्टाडोम जैसी ट्रेनो की भी सौगात मिली। सड़क परिवहन व राजमार्ग के क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ में किशनगढ़ से अहमदाबाद सिक्सलेन रोड़, केन्द्रीय सड़क निधि की 13 सड़कों की स्वीकृति। मंगलवाड़ बाईपास, प्रतापगढ बाईपास, देबारीकाया बाईपास, चित्तौडगढ रिंग रोड स्वीकृत हुई। हवाई क्षेत्र में उडानों की संख्या में बढोतरी हुई, नये टर्मिनल एवं एयरोब्रिज का कार्य प्रगतिरत है, उदयपुर एयरपोर्ट पर लगभग 1500 करोड़ के कार्य किये गए और प्रगति पर है। कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के नियमों को शिथिल कर 33 प्रतिशत खराबे पर मुआवजा प्रदान किया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को पहली बार रिकार्ड राहत राशि मिली, कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना की गयी। किसानों को अफीम के लाईसेंस या तो अटल जी की सरकार में मिले या फिर मोदी सरकार में मिले। 2014 में मात्र 18 हजार लाईसेंस थे और आज की तारीख में एक लाख पांच हजार अफीम के लाईसेंस है। मोदी सरकार ने 2014 से लेकर आज तक मार्फिन की कमी के कारण किसी का लाईसेंस नहीं कटने दिया। पहले 13 प्रतिशत लाईसेंस कटते थे अब आधे से एक प्रतिशत ही कटते है। शिक्षा के क्षेत्र में यहां पर केन्द्रीय विद्यालय का नवीन भवन, प्रतापगढ़ में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना, छोटीसादड़ी में नवोदय विद्यालय की स्थापना, पीएम श्री स्कूल, समसा, रमसा, सर्वशिक्षा अभियान के माध्यम से पहली बार रिकार्ड आधारभूत सुविधाओं का सृजन किया गया। स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालयों का निर्माण भी भाजपा की सरकार के द्वारा किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल बिल्डींग, ब्लड सेपरेशन मशीन, मदर मिल्क बैंक, आक्सीजन जनरेटर प्लांट से लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सब सेंटर, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हैल्थ वैलनेस सेंटर की आधारभूत सुविधाओं का सृजन किया गया। जनजाति क्षेत्र में केन्द्र सरकार ने टीएसपी का लाभ पुरी छोटीसादडी एवं कुराबड़ तहसील को दिया, इसके साथ ही बड़ीसादडी, वल्लभनगर, मावली, गिर्वा एवं बड़गाव की ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल किया गया। इसके साथ ही प्रतापगढ़ जिले में 2 एकलव्य मॉडल आवासिय विद्यालयों का निर्माण किया गया। इसके साथ ही जनजाति छात्रों की छात्रवृति, हॉस्टलों का निर्माण आदि भी रिकार्ड लेवल पर किया गया। ग्रामीण विकास के क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विभिन्न फेजों में संसदीय क्षेत्र में रिकार्ड सड़कों का निर्माण किया गया जिससे क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के आयाम स्थापित हुये। जल शक्ति के क्षेत्र में पहली बार मोदी सरकार में अलग से जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया गया तथा प्रत्येक घर तक जल पंहुचे इसके लिये योजनाओं पर कार्य किया गया, संसदीय क्षेत्र में जाखम, चम्बल से पानी के लिये योजनाएंे बनी, देवास 3 व 4 फेज जिससे बनास एवं बेडच नही हमेशा चार्ज रहेगी, बागोलिया के लिये भी राशि की स्वीकृति जारी कर दी गयी हैं। इसके साथ ही सिंचाई के लिये भी विभिन्न बांधों पर योजनाओं का क्रियान्यवयन किया गया, नहरों का सुदृढिकरण किया गया। शहरी विकास के क्षेत्र में शहरों के विकास के लिये अमृत योजना में सिवरेज प्लांट से समेत पेजयल के लिये सृदृढ व्यवस्था की गयी। संस्कृति व पर्यटन के क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ दूर्ग पर रिंग रोड़ समेत अनेकों विकास कार्य करवाये गये, स्वदेश दर्शन योजना के तहत दूर्ग को हेरिटेज सर्किट में शामिल किया गया इसके साथ ही पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण समेत अनकों सुधार एवं पुनरूद्धार के कार्य किये गये। श्री सांवलियाजी मन्दिर में भी पहली बार 18 करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य व वाटर लेजर शो का कार्य किया गया। ऊर्जा के क्षेत्र में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत पहली बार संसदीय क्षेत्र से समस्त ग्रामों को विघुतिकृत किया गया, सभी गावांे में बिजली पंहुची, इसके साथ ही कृषि एवं घरेलु बिजली सुचारू रूप से पंहुचे इसके लिये जीएसएस की स्थापना की गयी, आईपीडीएस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में विद्युत तंत्र में सुधार किया गया। संचार एवं डाक के क्षेत्र में गांवों में पहली बार मोबाईलों के सिग्नल पंहुचे, 3जी एवं 4जी की सुविधाओं में विस्तार हुआ, पासपोर्ट ऑफीस चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं उदयपुर जिलोें में खुले, महाराणा प्रताप पर स्थयी डाक टिकिट, झाला मन्ना, राव जयमल राठौड़, भगवान परशुराम जी पर डाक टिकिट जारी किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Avinash chaturvedi

+919414112300
I'm Avinash, a dedicated news editor with a keen eye for storytelling and a passion for staying ahead of the latest developments. Armed with a background in journalism and a knack for uncovering hidden gems of information, I strive to present news in an engaging and informative manner. Beyond the headlines, I'm an avid [Hobbies/Interests], and I believe that every story contributes to the rich tapestry of our world. Join me as we dive into the dynamic world of news and discover the stories that shape our lives.