जल शक्ति अभियान – “कैच द रेन” कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय नोडल अधिकारी का दो दिवसीय निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक
भारत सरकार के जल शक्ति अभियान – “कैच द रेन” (Catch the Rain) – 2025 के अंतर्गत जिले में जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन से संबंधित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा हेतु भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय, नई दिल्ली के निदेशक एवं केंद्रीय नोडल अधिकारी राजीव रंजन कुमार 06 एवं 07 नवम्बर को दो दिवसीय पोस्ट मॉनसून निरीक्षण दौरे पर चित्तौड़गढ़ आएंगे।
चित्तौड़गढ़। भारत सरकार के जल शक्ति अभियान – “कैच द रेन” (Catch the Rain) – 2025 के अंतर्गत जिले में जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन से संबंधित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा हेतु भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय, नई दिल्ली के निदेशक एवं केंद्रीय नोडल अधिकारी राजीव रंजन कुमार 06 एवं 07 नवम्बर को दो दिवसीय पोस्ट मॉनसून निरीक्षण दौरे पर चित्तौड़गढ़ आएंगे। उनके साथ अभियान के तकनीकी अधिकारी साकेत कृष्ण, उप निदेशक (प्रबोधन एवं मूल्यांकन) केंद्रीय जल आयोग, जयपुर भी रहेंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि 06 नवम्बर को प्रातः 10:00 बजे कलक्ट्रेट भवन स्थित ग्रामीण विकास खण्ड सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में “कैच द रेन” पोर्टल पर विभिन्न विभागों द्वारा दर्ज प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
बैठक के पश्चात केंद्रीय नोडल अधिकारी राजीव रंजन कुमार निंबाहेड़ा ब्लॉक के सावा, धनोरा (फलवा) क्षेत्रों में जल जीवन मिशन एवं जल शक्ति अभियान के अंतर्गत निर्मित वर्षा जल संग्रहण संरचनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत वे लसड़ावन, चिकारड़ा, भाटोली, बागरियान और नाहरगढ़ ग्रामों का दौरा कर जल संरक्षण कार्यों की प्रगति का अवलोकन करेंगे।
दूसरे दिन, 07 नवम्बर को निरीक्षण दल गंगरार उपखंड क्षेत्र का दौरा करेगा। इस दौरान वे गेजरा (सोनियाणा), जाेजरो का खेड़ा एवं अन्य ग्राम पंचायतों में जल शक्ति अभियान एवं जल जीवन मिशन से संबंधित जल संग्रहण एवं संरक्षण संरचनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद नारेला, बोरदा, अडाना आदि ग्रामों का भ्रमण किया जाएगा।
दौरे के अंत में सांय 5:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, चित्तौड़गढ़ में जल शक्ति अभियान – “कैच द रेन” के तहत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
What's Your Reaction?