दिल्ली तक पैदल जयपाल की सातवीं तिरंगा यात्रा 5 को
चित्तौड़गढ़। देश में सभी को पक्का मकान मिले, अच्छी हवा, पीने लायक पानी उपलब्ध हो साथ ही जनसंख्या नियंत्रण में रहे, अवैध घुसपेठियों पर लगाम लगे और जगल में सभी जीव-जन्तु खुशहाल जीवन बिताये। यही कामना लेकर दिल्ली तक लगातार पैदल तिरंगा यात्रा निकालने वाले रिठोला निवासी जयपाल ओड़ आगामी 5 दिसम्बर को अपनी सातवीं तिरंगा यात्रा करेंगे।
दिल्ली तक पैदल अपनी इस सातवीं तिरंगा यात्रा से 4200 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर जयपाल ओड़ दिल्ली पहुँचेंगे जहाँ विभिन्न मांगों का ज्ञापन पीएमओ को सौंपेंगे। चित्तौड़गढ़ के कलेक्ट्रेट चौराहे से शुक्रवार 5 दिसम्बर को अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे। जयपाल को आशा है कि सरकार देशहित में अच्छे निर्णय लेगी और उनकी यात्रा का उनको सकारात्मक फल मिलेगा।
What's Your Reaction?