प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड पर सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल
धरियावद के जवाहरनगर और सिंहाड़ के बीच मंगलवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में विलकावास निवासी 18 वर्षीय किकाराम पुत्र वालचंद मीणा की मौके पर ही मौत हो गई।
धरियावद के जवाहरनगर और सिंहाड़ के बीच मंगलवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में विलकावास निवासी 18 वर्षीय किकाराम पुत्र वालचंद मीणा की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में सिंहाड़ निवासी राजू पुत्र रामा मीणा (20) और ईश्वर पुत्र भगजी मीणा (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस ने सभी को धरियावद अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से दोनों घायलों को उदयपुर रेफर किया गया। सूचना पर थानाधिकारी कमलचंद मीणा, विधायक थावरचंद डामोर और सरपंच शंकर बरगोट मौके पर पहुँचे।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे से क्षेत्र में शोक फैल गया।
What's Your Reaction?