जिले के आधे से अधिक मतदाताओं के गणना पत्र जांचकर अपलोड
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में जिले ने आधा पड़ाव पार कर लिया है ।
चित्तौड़गढ़ 20 नवंबर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में जिले ने आधा पड़ाव पार कर लिया है । जिले के 14 लाख 10 हजार 621 मतदाताओं में से 7 लाख से अधिक मतदाताओं यानि 50 प्रतिशत से अधिक के गणना पत्र जांचकर ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं। गणना पत्र ऑनलाइन करने का काम 4 दिसम्बर तक चलेगा। मतदाताओं और बीएलओ की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा 2002 की पिछली मतदाता सूची में विवरण खोजने हेतु नई सर्च सुविधा प्रारंभ कर दी गई है जो काफी सरल और सुविधाजनक है। जिले में 90 प्रतिशत से अधिक ऑनलाइन करने वाले 37 उत्कृष्ट बीएलओ को गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सम्मानित करेंगे, जो इस अभियान के प्रति उनकी निष्ठा और परिश्रम का प्रमाण है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला निवार्चन अधिकारी आलोक रंजन ने शत प्रतिशत ऑनलाइन कार्य करने वाले दो बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
2002 की सूची में नाम खोजने हेतु नई सर्च सुविधा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा voter.eci.gov.in पर पिछली एसआईआर की मतदाता सूची में अपने नाम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए एक नई सर्च सुविधा प्रारंभ की गई है, जिसके अंतर्गत अब मतदाता अपने नाम एवं रिश्तेदार के नाम के आधार पर पिछली एसआईआर की मतदाता सूची में अपना विवरण ढूंढ सकते हैं। इस नई सुविधा से मतदाताओं को स्वयं एवं बीएलओ को उनकी मैपिंग करने में अत्यधिक सुविधा हो जाएगी और ऐसे मतदाता जिनकी मैपिंग अभी तक करने में देरी लग रही थी,उनके लिए भी अब इस सुविधा से मैपिंग करना बहुत आसान हो जाएगा । ऐसे मतदाता जिनकी मैपिंग हो जाती है उन्हें एसआईआर की संपूर्ण प्रक्रिया में किसी भी तरह का कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
श्रेष्ठ कार्य करने वाले 37 बीएलओं का शुक्रवार को सम्मान
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि शुक्रवार को जिले की पाँचों विधानसभा में 90 प्रतिशत से अधिक ऑनलाइन गणना पत्र भरने वाले 37 बूथ लेवल अधिकारियों का सम्मान किया जायेगा। उक्त 37 बीएलओ में 10 बीएलओ ने अपने कार्यक्षेत्र मे शत प्रतिशत गणना पत्रक ऑनलाइन किए है। शत प्रतिशत ऑनलाइन कार्य करने वाले निम्बाहेड़ा का हरफूल एवं दीपक शर्मा कपासन का गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सम्मान किया गया। सम्मान का यह क्रम बीएलओ की प्रगति के आधार पर नियमित जारी रहेगा। शुक्रवार को सम्मानित होने वाले बीएलओ में निम्बाहेडा के 18, चित्तौड़गढ़ के 10, कपासन के 4, बेगूं के 3 और बडीससादडी के 2 बीएलओ सम्मिलित है।
सीईओ ने वीसी में दिए निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने गुरुवार को वीसी लेकर प्रदेश में चलाए जा रहे एसआईआर कार्यक्रम की जिलेवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने वीसी में संभागीय आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकरियों से जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वीसी में जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अति. जिला कलक्टर प्रभा गौतम, सीईओ जिला परिषद् विनय पाठक, एडीएम रामचन्द्र खटीक, प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र कुमार, यूआईटी सचिव कैलाश चन्द्र गुर्जर भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?