विवाह समारोह में अनूठी पहल : दांपत्य जीवन की शुरुआत पौधारोपण से
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा संचालित जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज आचार्य परिवार एवं उपाध्याय परिवार के विवाह समारोह में एक अनूठी और प्रेरणादायी पहल की गई।
चित्तौड़गढ़। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा संचालित जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज आचार्य परिवार एवं उपाध्याय परिवार के विवाह समारोह में एक अनूठी और प्रेरणादायी पहल की गई। नवविवाहित जोड़े वधू नियति एवं वर राकेश ने अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत पौधारोपण कर की। होटल पन्ना टूरिस्ट में आयोजित इस समारोह में दोनों परिवारों की सहमति से सिंदूर के पौधों का रोपण किया गया तथा इनके संरक्षण एवं संवर्धन का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि द्वारा ऐसे आयोजनों को पर्यावरण–पूरक बनाने के लिए संबंधित परिवारों से संपर्क कर पौधारोपण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज का आयोजन भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के धर्मपाल गोयल, मुकेश नाहटा, रवि चतुर्वेदी (प्रबंधक—पन्ना), दीपक कसाना, प्रवीण टांक, देवेंद्र सिंह, पंकज मारोठिया, आशीष मेनारिया, राजन माली सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
परिजनों में भूपेंद्र आचार्य, सुनीता आचार्य एवं अन्य परिवारजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?