वर्तमान में किसान को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। खाद की किल्लत के चलते किसानों को अपने सारे कामों को छोड़ कर लम्बी लम्बी लाईनों में लगने को मजबूर होना पड़ रहा है उसके बावजूद भी यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व यूरिया खाद की समस्या के निदान के लिए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया था किंतु अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है
उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों को इस परेशानी से राहत के लिए किसान को यूरिया उपलब्ध कराया जावे ताकि खड़ी फसल किसान के हाथ से ना छूट जाए। फसल को यूरिया नहीं मिला तो सम्पूर्णक्षेत्र में पैदावार पर अत्यधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि ग्रामीण कांग्रेस के तत्वाधान में दिए गए ज्ञापन के प्रतिनिधमंडल में वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, प्रदेश सचिव रणजीत लोठ, जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, पूर्व सभापति रमेशनाथ योगी, पूर्व उप सभापति कैलाश पंवार, पूर्व पीसीसी सदस्य रामलाल जाट, मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी, कालूलाल जाट, महावीर सिंह डेलवास, जिला उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा, जिला महामंत्री प्रमोद सिंह तंवर, जिला महामंत्री कमल गुर्जर, प्रवक्ता राजेश सोनी, एनएसयूआई अध्यक्ष कान्हा वैष्णव, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष कविश शर्मा, संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़, गणेशलाल जाटोलिया, देवेंद्र सालवी, रामेश्वर बैरवा, राकेश घारू, सरपंच दिनेश भोई, जितेंद्र रैगर, मांगीलाल डांगी, विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान, पार्षद रामगोपाल लोहार, टिंकू धामानी, शैलेंद्र सिंह शक्तावत, बृज किशोर साहू, गौरीलाल गुर्जर, पूर्व पार्षद गोपाल सालवी, जिला परिषद प्रत्याशी मनोज धाकड़, देवीलाल धाकड़, शंकर सेन, मोनू सिंह डेलवास, सरपंच प्रतिनिधि रतनलाल मीणा, पूर्व किशनलाल मेघवाल सहित सैकड़ों ग्रामीण कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।