व्यापार महासंघ संस्थान ने धूमधाम से बनाया स्वतंत्रता दिवस
व्यापार महासंघ संस्थान में 79 व स्वतंत्रता दिवस मनाया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी व्यापारियों ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाया अध्यक्ष सुनील जागेटिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया
व्यापार महासंघ संस्थान ने धूमधाम से बनाया स्वतंत्रता दिवस
चित्तौड़गढ़ व्यापार महासंघ संस्थान में 79 व स्वतंत्रता दिवस मनाया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी व्यापारियों ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाया अध्यक्ष सुनील जागेटिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके पश्चात संरक्षक मंडल ओम प्रकाश लड्ढा सुरेश जैन विनोद मलकानी नंदलाल आदि द्वारा सभी व्यापारियों के साथ राष्ट्रगान आरम्भ किया गया । महामंत्री राजकुमार बज ने कार्यक्रम को आरंभ करते हुए राष्ट्र की आजादी की कहानी को याद करते हुए देश के लिए बलिदान हुए हमारे वीर सेनानियों को भी नमन किया साथ ही देश के विकास में व्यापारियों की अहम भागीदारी एवं व्यापारी संगठन की ताकत के बारे में भी बताया।
महासंघ सचिव प्रतीक बोहरा ने बताया की स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के पश्चात व्यापार महासंघ की कार्यकारणी की मीटिंग भी आज ही रखी गई जिसमें सभी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे मीटिंग में व्यापार महासंघ द्वारा अब तक किए गए कार्यों की चर्चा की गई जिसमें सभी व्यापारियों ने अब तक किए गए कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि महासंघ के बनने से व्यापारियों को कई प्रकार की सुविधा मिली माह के अंतिम रविवार को पूर्ण तरह बंद होने जैसे बड़े निर्णय लेने एवं उसकी पूर्णतः पालन करवाने के लिए व्यापारियों ने अध्यक्ष मंत्री एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। कोषाध्यक्ष सुनील कोठारी ने आने वाले समय में पुनः एक बार व्यापारिक अधिवेशन 3 से 7 दिन तक का हो सकता है ऐसी जानकारी प्रदान की और साथ ही बताया कि इस वर्ष होने वाले अधिवेशन में सभी व्यापारियों के लिए नई-नई योजनाएं लाई जाएगी जिसमें व्यापारियों को व्यापारिक लोन सब्सिडी स्कीम एवं नई-नई बिज़नेस अपॉर्चुनिटी से भी अवगत कराया जाएगा। सचिव प्रतीक बोहरा ने बताया की सभी व्यापारियों के लिए व्यापारिक रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ कर दिया गया है चित्तौड़गढ़ के सभी व्यापारी व्यापार महासंघ से सीधे जुड़कर अपनी यूनिक व्यापारिक आईडी जनरेट करवा सकते हैं जिसमें स्थाई एवं वार्षिक सदस्य बनने की दो प्रक्रिया रखी गई है संस्थान के उपाध्यक्ष लोकेंद्र भड़कत्या प्रहलाद पटवा एवंत मेहता गोविंद पटवा आदि ने सभी पधारे व्यापारियों से निवेदन किया कि वह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में अपने आसपास के सभी व्यापारियों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने की कृपा करें साथ ही विभिन्न संस्था के अध्यक्ष कॉस्मेटिक प्रहलाद जागेटिया हार्डवेयर दिनेश हेडा फर्नीचर घनश्याम वांगआनी ऑटो पार्ट्स अनिल सेठिया इलेक्ट्रिक मोदी जी अनाज जीवराज खटोड़ आदि ने अपने संस्था के सभी सदस्यों से रजिस्ट्रेशन करवाने का निवेदन किया। इसी प्रक्रिया में कई व्यापारियों को स्थाई सदस्य बनाया गया ओर संस्था की फ्रेम यूनिक आईडी के साथ प्रदान की एवं स्वागत किया। संस्थान के कार्यक्रम संयोजक ऋषभ डांगी ने गणगौर गार्डन दिनेश जी काबरा का स्थान व्यवस्था के लिए धन्यवाद किया।
महासंघ संस्थान ने अपनी कानूनी एवं वित्तीय सलाहकार कमेटी का भी गठन किया ओर सभी कमेटी सदस्यों का स्वागत कर महासंघ का सर्टिफिकेट प्रदान किया जिसमें अध्यक्ष संरक्षक मंडल एवं जुल्फिकार अली बोहरा इंद्रजीत खनूजा महेश दादवानी आदि ने वित्तीय कर सलाहकार कमेटी में पीयूष अग्रवाल गोपाल मूंदड़ा नितेश सेठिया अशोक सोमानी बी के डाड प्रकाश मूरूठिया राहुल मूथा एवं कानूनी सलाहकार में कृष्ण गोपाल व्यास s p सिंह राठौर नरेंद्र पोखरना कैलाश चौकड़ा गिरीश दीक्षित ललित लड्ढा सुरेंद्र शक्तावत का स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में अविनाश भानावत विनोद चंदक राहुल लडा देवराज तेली निर्मल सेठ संजय जैन मुकेश जाट जगदीश जाट विनीत भड़कत्या सुशील भड़कत्या राधेश्याम अग्रवाल जग्गू सोनी पीयूष जैन पिंटू मोदी आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?






