वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ 12 फीट ऊंची एवं 3100 किलो वजन की प्रतिमा का अनावरण दिया कुमारी के करकमलों से किया जाएगा

The 12 feet high and 3100 kg weight horse-riding statue of Veer Shiromani Maharana Pratap will be unveiled from the lotus flowers of Diya Kumari

Sep 4, 2024 - 21:23
 0  83
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ 12 फीट ऊंची एवं 3100 किलो वजन की प्रतिमा का अनावरण  दिया कुमारी के करकमलों से किया जाएगा
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर
कनेरा में मेवाड़ रत्न महाराणा प्रताप की 12 फीट ऊंची अश्वारूढ़ प्रतिमा का करेगी अनावरण
निम्बाहेड़ा। राजस्थान  की उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी 5 सितंबर, गुरुवार को निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेगी। इस दौरान कनेरा में मेवाड़ रत्न वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण करेगी।
पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने बताया कि भारतीय इतिहास में पहली बार मेवाड़ की बलिदानी धरती के निम्बाहेड़ा उपखण्ड की कनेरा तहसील में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ 12 फीट ऊंची एवं 3100 किलो वजन की प्रतिमा का अनावरण उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी के करकमलों से किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी सड़क मार्ग के द्वारा शाहपुरा की ओर से बस्सी, बिजयपुर होते हुए दोपहर 2 बजे कनेरा पहुंचेगी, जहां दोपहर 2.30 बजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
इससे पूर्व शाहपुरा से कनेरा पहुंचने के दौरान मार्ग में बस्सी एवं बिजयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी का स्वागत किया जाएगा, वहीं कनेरा घाटा क्षेत्र में प्रवेश के दौरान झुणजी महाराज के दर्शन करेगी तथा यहां कनेरा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी अगुवाई कर स्वागत किया जाएगा।
कनेरा में आयोजित महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री होंगी। इस समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि सीपी जोशी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद चित्तौड़गढ़, श्रीचंद कृपलानी पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक निम्बाहेड़ा विधानसभा होंगे तथा समारोह की अध्यक्षता महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नमाना करेंगे। इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह मथुरा, जनजाति विकास मंत्री राजस्थान सरकार बाबूलाल खराड़ी, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, मध्यप्रदेश के जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, चित्तौड़गढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट   मौजूद रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Avinash chaturvedi

+919414112300
I'm Avinash, a dedicated news editor with a keen eye for storytelling and a passion for staying ahead of the latest developments. Armed with a background in journalism and a knack for uncovering hidden gems of information, I strive to present news in an engaging and informative manner. Beyond the headlines, I'm an avid [Hobbies/Interests], and I believe that every story contributes to the rich tapestry of our world. Join me as we dive into the dynamic world of news and discover the stories that shape our lives.