औद्योगिक कॉलोनियों में पहुँची टीम, शहरी क्षेत्र में लगे मतदाता हेल्प कैम्प
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत जिले में मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
चित्तौड़गढ़। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत जिले में मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ) चित्तौड़गढ़ बीनू देवल ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की कॉलोनियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलोनी में निवासरत पात्र मतदाताओं से संवाद कर गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी तथा मौके पर ही उनकी शंकाओं का समाधान किया। ईआरओ देवल ने औद्योगिक संस्थानों के प्रबंधन से भी चर्चा कर कर्मियों को स्वयं के स्तर पर गणना पत्र भरने के लिए प्रेरित करने और बीएलओ को सहयोग उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
ईआरओ देवल ने बताया कि मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटि रहित बनाने के लिए घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित की जा रही है, जिसमें पात्र मतदाताओं का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निवासियों से अपील की कि वे एसआईआर से संबंधित आवश्यक जानकारी बीएलओ को उपलब्ध करवाकर पुनरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रपत्र भरने, नए मतदाता जोड़ने और आवश्यक संशोधनों की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। भदेसर तहसीलदार शिव सिंह चौहान ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा के बूथ संख्या 258, 260,261 263,265,266 मतदाता बूथों का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बड़ीसादड़ी के अंतर्गत उपतहसील देवगढ़ में आने वाले बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाइजर की समीक्षा बैठक धमोतर में ली।
शहरी क्षेत्र में मतदाता हेल्प कैम्पों ने बढ़ाई सुविधा
What's Your Reaction?