औद्योगिक कॉलोनियों में पहुँची टीम, शहरी क्षेत्र में लगे मतदाता हेल्प कैम्प

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत जिले में मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

Nov 19, 2025 - 17:34
 0  29
औद्योगिक कॉलोनियों में पहुँची टीम, शहरी क्षेत्र में लगे मतदाता हेल्प कैम्प

चित्तौड़गढ़। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत जिले में मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ) चित्तौड़गढ़ बीनू देवल ने  विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की कॉलोनियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलोनी में निवासरत पात्र मतदाताओं से संवाद कर गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी तथा मौके पर ही उनकी शंकाओं का समाधान किया। ईआरओ देवल ने औद्योगिक संस्थानों के प्रबंधन से भी चर्चा कर कर्मियों को स्वयं के स्तर पर गणना पत्र भरने के लिए प्रेरित करने और बीएलओ को सहयोग उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।

ईआरओ देवल ने बताया कि मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटि रहित बनाने के लिए घर-घर जाकर जानकारी एकत्रित की जा रही है, जिसमें पात्र मतदाताओं का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निवासियों से अपील की कि वे एसआईआर से संबंधित आवश्यक जानकारी बीएलओ को उपलब्ध करवाकर पुनरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रपत्र भरने, नए मतदाता जोड़ने और आवश्यक संशोधनों की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। भदेसर तहसीलदार शिव सिंह चौहान ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा के बूथ संख्या 258, 260,261 263,265,266 मतदाता बूथों का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बड़ीसादड़ी के अंतर्गत उपतहसील देवगढ़ में आने वाले बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाइजर की समीक्षा बैठक धमोतर में ली।

शहरी क्षेत्र में मतदाता हेल्प कैम्पों ने बढ़ाई सुविधा

शहरी क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष हेल्प कैम्पों का आयोजन किया गया। चित्तौड़गढ़ विधानसभा की भाग संख्या 151, 152 और 153 के अंतर्गत सेगवा हाउसिंग बोर्ड, तिलक नगर, वैशाली नगर, शंकरपुरम, रामनगर कच्ची बस्ती, बालाजी नगर सहित अन्य क्षेत्रों के मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने, वर्ष 2002 की मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम खोजने, नए मतदाताओं के पंजीकरण तथा स्वयं के स्तर पर गणना पत्र ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया समझाई गई। कैंप में उपस्थित प्रशिक्षित कार्मिकों मुबारक खान देशवाली, गोपाल जोशी, मनोज कुमार सांसी, रामनिवास ने सुपरवाईजर घनश्याम गर्ग के  निर्देशन में मौके पर ही कई मतदाताओं की सहायता की, जिससे बड़ी संख्या में मतदाताओं को पुनरीक्षण कार्य से संबंधित आवश्यक जानकारी सरलतापूर्वक प्राप्त हुई।

जिला निर्वाचन विभाग ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों और शहरी कैंपों में मिल रहे सहयोग से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की गति और मजबूत हुई है। आगे भी ऐसे निरीक्षण, संवाद और सहायता कैंपों का आयोजन जारी रहेगा, ताकि हर पात्र मतदाता का नाम सही रूप से मतदाता सूची में शामिल किया जा सके और जिले की मतदाता सूची को पूर्णतः अद्यतन बनाया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Avinash chaturvedi

+919414112300
I'm Avinash, a dedicated news editor with a keen eye for storytelling and a passion for staying ahead of the latest developments. Armed with a background in journalism and a knack for uncovering hidden gems of information, I strive to present news in an engaging and informative manner. Beyond the headlines, I'm an avid [Hobbies/Interests], and I believe that every story contributes to the rich tapestry of our world. Join me as we dive into the dynamic world of news and discover the stories that shape our lives.