प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना से होगा व्यापक विकास : सांसद जोशी
चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत उदयपुर जिले की मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (DMFT) के माध्यम से बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को मंजूरी मिली है।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत उदयपुर जिले की मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (DMFT) के माध्यम से बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को मंजूरी मिली है।
सांसद सी.पी. जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अनुमोदित कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा, शैक्षणिक ढांचे का विस्तार, तथा आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी।
मावली विधानसभा क्षेत्र – सड़क व आधारभूत विकास के कार्य
क्षेत्र में कुल दर्जनों सड़क निर्माण, डामरीकरण, पुलिया, संपर्क मार्ग एवं नगर पालिका भवन निर्माण कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई है। प्रमुख कार्य—
-
डबोक–ओरड़ी सड़क पर पुलिया निर्माण, लागत 2 करोड़ रुपए
-
मांगथला–माणकावास सड़क (6 किमी), लागत 360 लाख रुपए
-
पुरावटों का खेड़ा–विडा रेट सड़क (3 किमी), लागत 175 लाख व 150 लाख रुपए
-
मावली मोरठ–खेतीखेड़ा सड़क (2 किमी), 110 लाख रुपए
-
खातीखेड़ा स्कूल से रोडी गांव सड़क (3 किमी), 150 लाख रुपए
-
पलाना खुर्द–घासा–गुन्देला संपर्क सड़क (4 किमी), 200 लाख रुपए
-
कई गांवों में 1–3 किमी लम्बाई की डामरीकरण/संपर्क सड़कों का निर्माण
-
पुस्तकालय भवन, नगर पालिका मावली—30 लाख रुपए
-
कई ग्राम पंचायतों में 50–100 लाख रुपए के नवीनीकरण एवं संपर्क सड़क कार्य
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र – सड़क विकास को मिली गति
वल्लभनगर में भी बड़े पैमाने पर सड़क, CC रोड, पुलिया एवं संपर्क मार्गों को स्वीकृति—
-
बेजड़ा महोदय जी से सोनिगरों का खेड़ा तक सड़क (2.5 किमी), 125 लाख रुपए
-
बस स्टैंड–केरेश्वर महादेव तक संपर्क मार्ग (2.5 किमी), 125 लाख रुपए
-
गोटिपा–गोलवाड़ा मिसिंग लिंक सड़क (3 किमी), 150 लाख रुपए
-
गांव ढावा–ढीमड़ा सड़क, 125 लाख रुपए
-
तारावट–मोरझाई सड़क, 1 करोड़ रुपए
-
चरमर–गुडली–आटा सड़क, 110 लाख रुपए
-
रूण्डेडा में CC सड़क व नाला निर्माण, 2 करोड़ रुपए
-
कई ग्राम पंचायतों में 20–80 लाख रुपए तक के CC रोड, पुलिया व संपर्क मार्ग
मावली विधानसभा क्षेत्र – शिक्षा क्षेत्र में बड़ा विस्तार
विद्यालयों में डोम निर्माण, कक्षा-कक्ष, बरामदा, बाउंड्रीवाल एवं खेल मैदान निर्माण हेतु कुल 70 से अधिक कार्यों को स्वीकृति दी गई। प्रमुख स्वीकृतियां—
-
उच्च प्राथमिक विद्यालय खातीखेड़ा—2 कक्षा-कक्ष, 20 लाख रुपए
-
मावली बालिका विद्यालय—डोम निर्माण, 15 लाख रुपए
-
कई विद्यालयों में 1–2 कक्षा-कक्ष व बरामदा निर्माण (10–24 लाख)
-
महुदा, गोविंदपुरा, भीमल, साकरोदा, जेवाणा, धुनीमाता, चीरवा, बेदला, लकड़वास सहित अनेक गांवों में डोम निर्माण (15 लाख प्रति विद्यालय)
-
बाउंड्रीवाल कार्य—साकरोदा, लदानी (5–8 लाख रुपए)
-
खेल मैदान निर्माण—राउप्रावि महुड़ा, 10 लाख रुपए
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र – शिक्षा के कार्य
क्षेत्र के विद्यालयों में डोम निर्माण, कक्षा-कक्ष निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को स्वीकृति—
-
पीएमश्री विद्यालय कानोड़—मरम्मत कार्य, 50 लाख रुपए
-
शीशवी, बम्बोरा, बोरी, कोट, कुराबड़, परमदा, सोमाखेड़ा, सुलावास, वली, वल्लभ सहित अनेक गावों में डोम निर्माण (15 लाख रुपए)
-
दांतिसर में 2 कक्षाकक्ष—20 लाख रुपए
-
बरोड़िया में 6 कक्षा-कक्ष—72 लाख रुपए
-
बांसड़ा में 2 कक्षाकक्ष—24 लाख रुपए
-
कई विद्यालयों में बाउंड्रीवाल, कक्षाकक्ष एवं डोम निर्माण के कार्य
What's Your Reaction?