वीरांगना माँ पुरी बाई जयंती को लेकर तैयारी बैठक 20 को कीर की चौकी पर
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वीरांगना माँ पुरी बाई की जयंती धूमधाम से मनाये जाने को लेकर आगामी अमावस्या 20 नवम्बर गुरूवार को तैयारी मीटिंग आयोजित होगी।
चित्तौड़गढ़। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वीरांगना माँ पुरी बाई की जयंती धूमधाम से मनाये जाने को लेकर आगामी अमावस्या 20 नवम्बर गुरूवार को तैयारी मीटिंग आयोजित होगी।
प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल कीर चित्तौड़गढ़ ने बताया कि गुरूवार को यह मीटिंग कीर की चौकी स्थित पुरी माँ स्मारक स्थल पर आयोजित होगी। इस मीटिंग में प्रदेश के समस्त जिलों के जिलाध्यक्ष व उनकी टीम भाग लेगी। माँ वीरांगना पुरी माँ की समिति एवं माँ मीरा दरबार की समिति भी भाग लेगी।
प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल कीर ने कीर समाज के सभी बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाने का आह्वान किया।
What's Your Reaction?