पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से कांग्रेसजनों ने श्री बजरंग व्यायामशाला की भव्य शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत एवं अभिनंदन किया
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री बजरंग व्यायामशाला, विश्रामघाट निंबाहेड़ा द्वारा नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा एवं अखाड़ा प्रदर्शन का पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से कांग्रेसजनों ने आत्मीय स्वागत कर अभिनंदन किया।
निंबाहेड़ा। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री बजरंग व्यायामशाला, विश्रामघाट निंबाहेड़ा द्वारा नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा एवं अखाड़ा प्रदर्शन का पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से कांग्रेसजनों ने आत्मीय स्वागत कर अभिनंदन किया।
बुधवार सायं 6:30 बजे नया बाजार स्थित स्थल पर कांग्रेसजनों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर श्री बजरंग बली की आराधना की। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल एवं क्रेता व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल आंजना ने रथ में विराजमान श्री बजरंग बली की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि, उन्नति, खुशहाली और भाईचारा बनाए रखने की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धार्मिक एवं सांस्कृतिक माहौल में उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
शोभायात्रा स्थल पर पहुंचने पर श्री बजरंग व्यायामशाला विश्रामघाट समिति के पदाधिकारियों ने कांग्रेसजनों का साफा बांधकर और उपरणा ओढ़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर सेवादल के मुख्य संगठक दिनेश गुप्ता, नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शमशू कमर मंसूरी, महासचिव ओम प्रकाश शर्मा, सचिव ओम प्रकाश बाहेती, प्रवक्ता रवि जाजपुरा, आईटी सेल संयोजक मोहम्मद अली मंसूरी, पूर्व पार्षद शांतिलाल लाडना, यू.एस. शर्मा, जय सिंह मीणा, मुकेश माली, गणेश लाल सोनी, आदित्य पहाड़िया, करण जीनगर, जतिन शर्मा, कमलेश मीणा, आशुतोष टांक, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?