माहेश्वरी जन सेवा समिति महेश वाटिका गांधीनगर कार्यकारिणी के निर्वाचन कार्यक्रमों की घोषणा की
माहेश्वरी जन सेवा समिति महेश वाटिका गांधीनगर, चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सात कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन, चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की गई।
चित्तौड़गढ़। माहेश्वरी जन सेवा समिति महेश वाटिका गांधीनगर, चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सात कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन, चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की गई।
चुनाव अधिकारी प्रहलाद राय हेड़ा ने बताया कि चुनाव हेतु माहेश्वरी जन सेवा समिति महेश वाटिका गांधीनगर, चित्तौड़गढ़ के सदस्यों, मतदाताओं की प्रस्तावित मतदाता सूची मंगलवार 9 दिसम्बर को जारी कर महेश वाटिका कार्यालय के बाहर चस्पा की जाएगी। चुनाव हेतु 13 दिसम्बर तक आक्षेप प्राप्त किये जाकर 15 दिसम्बर करे अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा वहीं विस्तृत चुनाव कार्यक्रम महेश वाटिका के नोटिस बोर्ड पर चस्पा होगा। इसके पश्चात् निर्वाचन कार्यक्रम 17 व 18 जनवरी, 2026 को गांधीनगर स्थित महेश वाटिका में ही सम्पन्न होगा।
What's Your Reaction?