सांसद जोशी ने भादसोड़ा में बनाए दिये, लोगों से मिलकर दी दीपावली की शुभकामनाएं
MP Joshi made diyas in Bhadasoda, met people and wished them Happy Diwali

*सांसद जोशी ने भादसोड़ा में बनाए दिये, लोगों से मिलकर दी दीपावली की शुभकामनाएं*
चित्तौड़गढ़ लोकसभा सांसद सीपी जोशी ने दीपावली के अवसर पर अपने पैतृक गांव भादसोड़ा पहुंचकर लोगों से मुलाकात की एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी। ग्रामवासियों ने सांसद जोशी का स्वागत अभिनंदन किया। जोशी ने वोकल फॉर लोकल अभियान के अंतर्गत स्थानीय विक्रेता से मिट्टी के दिये खरीदे। साथ ही चाक चलाने की तकनीक सीखी और चाक पर मिट्टी के दिये बनाए। लोगों ने यह नज़ारा देख सांसद के साथ फोटो-सेल्फी ली। जोशी ने कहा की "त्यौहार पर मिट्टी के दिये जलाना हमारी परम्परा है, इसे हमे बनाए रखना चाहिए।" इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री हर्षवर्धन सिंह रूद, रघु शर्मा, सांवलियाजी मन्दिर मण्डल अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी, मण्डल महामंत्री रमेश चण्डालिया, अशोक अग्रवाल, इन्द्रदत्त शर्मा, सूर्यप्रताप सिंह गुढ़ा, टोडूराम गाडरी, हरीश तलेसरा, विमल अग्रवाल, राधेश्याम आचार्य, दीपक जोशी, राहुल सोनी, राधे सुथार, कैलाश गाडरी, केपी सिंह, लोकेश टेलर, दिलीप बोहरा आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?






