अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए 25 अगस्त को स्कूल एवं आंगनबाड़ी पर अवकाश
In view of the possibility of heavy rains, holiday has been declared on 25th August at School On and Anganwadi Keddo

अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए 25 अगस्त को विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित
चित्तौड़गढ़, । मौसम विभाग द्वारा जिले में अतिवृष्टि की प्रबल संभावना को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने बताया कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा। विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कार्यरत समस्त स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा। साथ ही जिले के सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्यवाही की जा
एगी।
What's Your Reaction?






