चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में पश्चिम-मध्य रेलवे से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों की आवश्यकता – सांसद जोशी
चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में रेलवे विकास कार्यों, यात्रियों की सुविधाओं तथा क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कोटा में पश्चिम-मध्य रेलवे अधिकारियों के साथ सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने क्षेत्र की
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में रेलवे विकास कार्यों, यात्रियों की सुविधाओं तथा क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से कोटा में पश्चिम-मध्य रेलवे अधिकारियों के साथ सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने क्षेत्र की आवश्यकताओं से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों को प्रभावी रूप से रखा।
सांसद जोशी ने कहा कि रेलवे से संबंधित ये विषय व्यापक मेवाड़ क्षेत्र के रोजगार, शिक्षा, व्यापार, धार्मिक आवागमन और औद्योगिक गतिविधियों को सीधा प्रभावित करते हैं, इसीलिए इन पर शीघ्र कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है। बैठक में उन्होंने चित्तौड़गढ़–कोटा रेलमार्ग के दोहरीकरण को तत्काल स्वीकृति देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि यह मार्ग क्षेत्र की यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने में प्रमुख भूमिका निभाता है, इसलिए इसका दोहरीकरण समय की मांग है।
कोटा–नीमच वाया बेगूं नई रेल लाइन के बजट आवंटन पर जोर देते हुए सांसद जोशी ने कहा कि 140 किमी लंबा यह मार्ग क्षेत्र में औद्योगिक, कृषि और ऊर्जा उत्पादन गतिविधियों को नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि इसका फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा हो चुका है और बजट मंजूरी अत्यंत आवश्यक है।
चित्तौड़गढ़–अयोध्या (वाया कोटा–ग्वालियर) शक्ति-भक्ति एक्सप्रेस शुरू करने का प्रस्ताव रखते हुए उन्होंने कहा कि इससे अयोध्या धाम के लिए सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। इसी प्रकार कोटा–पटना एक्सप्रेस को उदयपुर तक विस्तारित करने की मांग की गई, जिससे मेवाड़ क्षेत्र के यात्रियों को अयोध्या, वाराणसी, कानपुर और पटना तक सीधी यात्रा सुविधा मिलेगी।
सांसद जोशी ने कोटा–अहमदाबाद (असरवा) ट्रेन को दैनिक करने तथा कोटा–चित्तौड़गढ़–उदयपुर रूट पर दो MEMU रैक की नियमित सेवा शुरू करने की आवश्यकता भी बताई। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के हजारों कामगारों, छात्रों और दैनिक यात्रियों को किफायती और विश्वसनीय परिवहन सुविधा मिल सकेगी।
इसके साथ ही मंदसौर–कोटा स्पेशल ट्रेन को हरिद्वार तक विस्तारित करने, पारसोली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को बढ़ाने तथा बस्सी स्टेशन और रेलवे फाटक के बीच 20 फीट चौड़े अंडरपास के निर्माण की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। उन्होंने कहा कि ये विकास कार्य यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
इस बैठक की अध्यक्षता सांसद सी.पी. जोशी ने की। बैठक में नीमच–मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, कोटा मंडल रेल प्रबंधक अनिल काबरा सहित रेलवे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?