रमेश ईनाणी गोलीकांड मामले में संदिग्ध का फुटेज जारी
शहर के कोतवाली थाना इलाके में हुई मंगलवार सुबह फायरिंग के मामले में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की फुटेज जारी किए है।
चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में हुई मंगलवार सुबह फायरिंग के मामले में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की फुटेज जारी किए है।
मंगलवार को शहर में व्यवसाई रमेश ईनाणी पर हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने मुख्य संदिग्ध का फुटेज जारी किया है। फोटो व वीडियो फुटेज के आधार पर मुख्य संदिग्ध की पहचान की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार प्रातः शहर में व्यवसाई रमेश ईनाणी पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आयुध हथियार से फायर कर फरार हो जाने के मामले में पुलिस ने घटना व आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिस पर एक मुख्य संदिग्ध व्यक्ति द्वारा उक्त घटना कारित करना सामने आया है। मुख्य संदिग्ध व्यक्ति की वीडियो व फोटो जारी किए जा रहे हैं। जो कोई व्यक्ति उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पहचानता है तो वह पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम को 7300453344 नंबर व कोतवाली थाने को 01472-241060 पर सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
भाजपा नेता एवं कुरियर व्यवसाई रमेश ईनाणी पर हुआ फायर जिसमें ईनाणी की पीठ में एक गोली लगी है घायल को पहुंचाया चिकित्सालय जहां पीएमओ दिनेश वैष्णव सहित चिकित्सकों की टीम ने उपचार किया। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या पूर्व यूआईटी चेयरमैन सुरेश झंवर, रघु शर्मा, श्रावणसिंह राव, गौरव त्यागी, ओम शर्मा, राजन माली आदि चिकित्सालय पहुंचे।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली और मौका मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक त्रिपाठी ने कहा कि कोरियर व्यवसाई पर हमला हुआ है। और घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?