एसआईआर में जिले की आनलाईन प्रगति 40 प्रतिशत पहुंची
विशेष गहन पुननिरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में कार्यों की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। मंगलवार शाम तक जिले के लगभग 40 प्रतिशत मतदाताओं, यानी करीब 6 लाख मतदाताओं के गणना पत्र ऑनलाइन हो चुके हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने मंगलवार को सभी ईआरओ एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर अब तक हुए एसआईआर कार्यों की समीक्षा की। बैठक में गणना पत्र ऑनलाइन करने की गति बढ़ाने, मतदाताओं को स्वयं ऑनलाइन गणना पत्र भरने के लिए प्रोत्साहित करने, बीएलओ को तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराने, शहरी क्षेत्र में हेल्प कैंप आयोजित करने, प्रभावी व्यक्तियों के टेस्टिमोनियल तैयार करने तथा स्वीप गतिविधियों के विस्तार जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। फील्ड में सामने आ रही तकनीकी समस्याओं पर भी अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया।
जिला प्रशासन की साप्ताहिक बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने एसआईआर की प्रगति की समीक्षा की और सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही गणना पत्र ऑनलाइन करने संबंधी एक प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया। निंबाहेड़ा में प्रशिक्षु आईएएस रविन्द्र मेघवाल ने पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों के साथ संवाद कर ऑनलाइन कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
कुमावत बने मंगलवार के बेस्ट बीएलओ
मंगलवार को बीएलओ कार्य प्रगति के आधार पर गोपाल लाल कुमावत को जिले का श्रेष्ठ बीएलओ घोषित किया गया। कुमावत बेगूं विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 100 में कार्यरत हैं और राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुरा में अध्यापक के रूप में सेवाएँ दे रहे हैं। जिले में कार्यरत 1501 बीएलओ में से प्रतिदिन की प्रगति के आधार पर श्रेष्ठ बीएलओ का चयन किया जाता है।
हेल्प डेस्क से मिल रही राहत
सभी ईआरओ मुख्यालयों पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र एवं ई-मित्र केंद्रों पर भी हेल्प डेस्क सक्रिय रूप से सेवाएँ दे रहे हैं।
What's Your Reaction?