भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधायक ने लगाई झाडू
चित्तौडगढ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मीठूलाल जाट एवं विधायक चन्द्रभान आक्या ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बस स्टैण्ड पर सफाई के लिए कार्यकर्ताओं के साथ झाडू लगाया,

चित्तौडगढ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मीठूलाल जाट एवं विधायक चन्द्रभान आक्या ने रविवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ बस स्टैण्ड पर सफाई के लिए कार्यकर्ताओं के साथ झाडू लगाया, अवसर था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहृवान पर देशभर में सफाई कर स्वच्छता का संदेश देना, भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी के आहवान पर भाजपा के उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, कोषाध्यक्ष हरीश ईनाणी, गोवर्धन जाट, अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, राजन माली महिला मोर्चा अध्यक्ष वीणा दशोरा, सतपाल दुआ, प्रवीण सिंह राठौड, नवीन पटवारी, भरत जागेटिया, पींटू मोदी, हरप्रीत सिंह, शोकिन मेनारिया, रेणू मिश्रा आदि मौजूद रहे
स्कूल में बच्चों ने की सफाई
शहर के प्रतापनगर चैराहा स्थित गाडोलिया लौहार विघालय में भी प्रधानमंत्री के स्वच्छता के संदेश को देने के लिए प्रधानाचार्य नौसर जाट एवं अन्य अध्यापिकाओं के नेतृत्व में बच्चों ने स्कूल परिसर में सफाई के लिए झाडू लगाया
What's Your Reaction?






