राज किसान साथी पोर्टल पर कृषि छात्राओं के लिए आवेदन आमंत्रित
कृषि विभाग द्वारा कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए वर्ष 2025-26 में प्रोत्साहन राशि योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एक जुलाई से प्रारम्भ की जा चुकी है। इच्छुक छात्राएँ राज किसान साथी पोर्टल पर 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकती हैं।
चित्तौड़गढ़। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) दिनेश कुमार जागा ने बताया कि जिले के समस्त कृषि विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राएँ इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन करने की पात्र हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित संस्था प्रधान अपनी संस्था में पंजीकृत छात्राओं के आवेदन समय पर करवाना सुनिश्चित करें ताकि पात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि शीघ्र जारी की जा सके।
उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ संस्था प्रधान का प्रमाण-पत्र संलग्न करना आवश्यक है। केवल निर्धारित अवधि में किए गए आवेदन ही मान्य होंगे। 31 जनवरी 2026 के पश्चात वर्ष 2025-26 से संबंधित कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
प्रोत्साहन राशि का भुगतान केवल राजस्थान की मूल निवासी छात्राओं को किया जाएगा जो राजकीय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त कृषि विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत हैं। यह योजना कृषि विषय में अध्ययनरत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की छात्राओं के लिए लागू होबगी।
What's Your Reaction?