एबीवीपी चित्तौड़ नगर इकाई ने कोचिंग संस्थानों की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) चित्तौड़ नगर इकाई द्वारा शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया तथा जिला कलेक्टर को विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया।
नगर मंत्री अर्पित वैष्णव ने बताया कि चित्तौड़ नगर में कई कोचिंग संस्थान बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं, जहां सुरक्षा एवं सुविधाओं का अभाव है। अनेक संस्थानों में योग्य शिक्षकों की कमी, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब जैसी आवश्यक शैक्षणिक सुविधाओं का अभाव, साथ ही बैठने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। इन सभी कारणों से छात्रों की अध्ययन प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।
जिला संयोजक अदिति कंवर भाटी ने बताया कि जिला कलेक्टर ने एबीवीपी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द ही कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान विभाग संयोजक कमल प्रजापत, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक राजेश गायरी, नगर सह मंत्री सुन्दर भांड, अंजली सोनी, नगर कलामंच संयोजक राजेश्वरी सेन, कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रणित चौरसिया, शिवाय गुर्जर, निरंजन माली, कीर्ति कंवर भाटी, नीरज माली, इकाई सचिव प्राची सनाढ्य, दीपक वैष्णव, लविश लक्षकार, जितेन्द्र सिंह शक्तावत, संदीप खटीक, कृष्णा आचार्य, अली खान, अयान खान, सूर्य प्रताप सिंह, दक्ष मेवाड़ा, अर्जुन खटीक, देवेंद्र सिंह देवरा, हर्ष वर्धन सिंह, मुकुल सारस्वत, अक्षय प्रताप सिंह, उज्ज्वल मेनारिया, आशुतोष सेन, पीयूष कनौजिया, खुशी नागदा, आदित्य मेनारिया, कंवर यशराज हाडा, ज्योति रेगर, इशान यादव, सजय सेन, नयनत सुख सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?