आंजना के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने दी किसानों की पीड़ा को आवाज़
रबी फसल की तैयारी के महत्वपूर्ण समय में क्षेत्रभर में उत्पन्न यूरिया खाद संकट और लगातार बढ़ती कालाबाज़ारी के विरुद्ध किसानों की आवाज़ को मजबूती देते हुए निंबाहेड़ा ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस के बैनर तले मंगलवार को राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम निंबाहेड़ा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संपत धाकड़ ने बताया कि कांग्रेसजनों ने खाद उपलब्धता को लेकर बिगड़ती स्थिति पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की व तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की।
“किसान घंटों लाइन में खड़े, खाद माफिया मालामाल—स्थिति चिंताजनक”
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ज्ञापन सौंपते समय पूर्व मंत्री आंजना ने कहा कि इस वर्ष रबी सीजन में समय पर खाद उपलब्ध न होने से किसान बेहद परेशान हैं। इतना ही नहीं, खुले बाजार में खाद महंगे दामों पर बेचे जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीण अंचलों में असंतोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि खाद माफिया किसानों के हिस्से की यूरिया को तकनीकी यूरिया के कट्टों में पैक कर दूसरे राज्यों में भेज रहे हैं, जिससे वास्तविक जरूरतमंद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा, “अन्नदाताओं को खाद खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारों में घंटों और कई बार दिनभर खड़ा रहना पड़ रहा है। यह स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।”
“किसान दोहरी मार झेल रहा”—ब्लॉक अध्यक्ष सम्पत धाकड़
निंबाहेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सम्पत धाकड़ ने बताया कि सुबह नेहरू पार्क से कांग्रेसजन पैदल मार्च करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे और किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु आवाज़ उठाई।
उन्होंने कहा कि खाद वितरण में अनियमितता और माफियाओं की गतिविधियों पर अंकुश न लगने से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है—एक ओर खाद की कमी, दूसरी ओर उसकी महंगी कीमत।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने भी जताई चिंता -
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने कहा कि निंबाहेड़ा-छोटीसादड़ी क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत ने किसानों को बेहद चिंतित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि“अनुचित मांग, कमी और कालाबाज़ारी के कारण किसान खाद को लेकर जूझ रहे हैं। सरकार को तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए।”
कांग्रेसजनों ने मांग रखी -खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित हो, माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो
क्षेत्र में यूरिया खाद की त्वरित एवं पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए,खाद की कालाबाज़ारी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो, वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाया जाए, किसानों को लंबी कतारों और परेशानी से राहत दिलाई जाए। उपस्थित प्रमुखों में गोपाल आंजना, पुरुषोत्तम झंवर, बाबूलाल जाट, कैलाश आंजना, रामेश्वरलाल शर्मा, लक्ष्मण सिंह सोलंकी, तुलसीराम धाकड़, रामेश्वरलाल सालवी,जीवन आंजना,पिंकेश जैन ,सूर्यप्रकाश सोलंकी,कमलेश धाकड़,भैरूलाल पटेल,मुकेश धाकड़ ओमप्रकाश सेन, शंभूलाल कुमावत, बलवंत जाट, नाथूलाल जटिया, वेणीराम डांगी, पंकज शर्मा,संजय उपाध्याय,नाथूलाल नायक, शांतिलाल जाट, देवीलाल मीणा, गुलशेर खान, कमलेश दायमा, विकास धाकड़, नितेश आंजना, किशन मेस, सी.पी. चारण, आईदान गड़वी, राधेश्याम तेली कैलाश साहू,माधू चारण, मुकेश कुमावत, संजय उपाध्यक्ष, सुरेश मेघवाल, अमृत जटिया, दिनेश धाकड़, बंशीलाल मीणा, विक्रम मीणा, दिनेश मेनारिया, रतनलाल मेघवाल, दीपक दुबे, भेरूलाल कुमावत,मानसिंह मीणा, प्रहलाद मालवीय, इदरीस गौरी, रामनिवास धाकड़, अशोक श्रीमाली, कन्हैया नाथ, बाबूलाल धाकड़, देवीलाल मीणा,विकास धाकड़,यशवंत धाकड़ ,मुकेश धाकड़,गणपत नायक, दिलखुश मीणा, करण सिंह आंजना, जीतू बना, उदयलाल मेनारिया, बालकिशन अहीर,शोभालाल पुरबिया, देवीलाल अहीर, अंकित जाट, हीरालाल धाकड़, नवल चारण, दिनेश सिंह चारण, किशन चारण, भरत रावत, मोहन रावत, विक्रम चारण, गोविंद चारण, डेविड चारण, रमेश रावत, हरि प्रकाश चारण, शंकर बंजारा, रामसिंह बंजारा, सेदरोज खान, फूल चंद तेली, रमेश जाट, राकेश कुमावत, संदीप आंजना, मुकेश खटीक अरुण आंजना, अंकित जाट, गोविन्द किर, अशोक डांगी, बंटी मीणा, हीरालाल गायरी, बद्रीलाल पुरबिया, अनिल तेली, उकारलाल धाकड़, प्रदीप जाट, जसवंत धाकड़, मुकेश कुमावत, इंद्रजीत सिंह बारेठ,मनोहर जाट, रामसिंह जाट, सुखलाल बैरागी, दीपक जाट, गणपत आंजना, कमल आर्य, धर्मेंद्र सिंह बामणिया,रामलाल अहीर,सोनू अहीर,गोटीलाल जैन, सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
इसके साथ ही निवर्तमान पालिकाध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, रविप्रकाश सोनी, मनोज पारख,जसवंत सिंह आंजना,मोहम्मद कुरैशी,रोमी पोरवाल,अंकित जाट,अहमद हुसैन,मुकेश माली,रोमिल चौधरी,राहुल सेन,राजू भील,ललित पहाड़िया,दिनेशगुप्ता,उदित मीणा,मुकेश मेगवाल,फहीमखान बक्सी,शमशु काकमर मंसूरी,मनीष जारोली,ओमप्रकाश शर्मा,मोती पुरस्वानी,समुन्द्र सिंह गुंडूसुर,दिग्वेंद्रप्रताप सिंह जादोन,जावेद खान,बाबू लाल आचार्य, धीरज नगरिया, आशीष अग्रवाल,दुर्गेश भराडिया,रवि जाजपुरा,जहांगीर हुसैन मंसूरी, सिराज मेव,मुकेश पारख,यु एस शर्मा,पुखराज पालेचा,रामगोपाल वैष्णव, शोभाराम जाट,कालू कुमावत,गणेशलाल सोनी,राजेश अस्तोलिया,आशाराम जाट,उदयराम पहाड़िया, बाबू खा मेव,माणक साहू,राजेश सांड,दिनेश वातरा,किशोर शर्मा,शांतिलाल लाड़ना,श्रवण आंजना,आदित्य पहाड़िया,ज़ाकिर हुसैन सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?