श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह 23 से
Shrimad Bhagwat Katha from week 23

श्रीमद् भागवत सप्ताह 23 से 29 अगस्त तक
चितौड़गढ़ श्रीमद् भागवत सप्ताह 23 से 29 अगस्त 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा के परम पूज्य संत श्री रमता राम जी के शिष्य श्रद्धेय संत श्री दिग्विजय राम जी महाराज के मुखारविंद से श्री रामद्वारा, दिल्ली गेट , बूंदी रोड़, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जा, रहा है l श्रीमद् भागवत सप्ताह का समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:30 तक बजे तक रहेगा कथा का लाभ लेने हेतु आप सभी भक्तजन सादर आमंत्रित हैंl कथा में प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत का महामात्य एवं द्वितीय दिवस ध्रुव चरित्र ,तृतीय दिवस भक्त प्रहलाद चरित्र ,चतुर्थ दिवस श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं सदगुरु देव भगत राम जी महाराज की पुण्यतिथि पर समाधि पूजन , पंचम दिवस गोवर्धन लीला, छठे दिवस रुक्मणी विवाह एवं सातवें दिवस सुदामा चरित्र एवं कथा विश्राम होगा l
What's Your Reaction?






