2 दिन से रुक्मणी मंगल कथा 27 से
Rukmani Mangal Katha from 27th onwards

चन्देरिया में 27 से दो दिवसीय रुक्मणि मंगल कथा वाचन
चित्तौड़गढ़ नानी बाई का मायरा महिला मंडल ,चन्देरिया द्वारा 27 जुलाई से चन्देरिया में दो दिवसीय रुक्मणि मंगल कथा वाचन श्रीजी रितु जी वशिष्ठ दिल्ली द्वारा किया जायेगा जिसमे कृष्ण के बाल्यकाल से लेकर रुक्मणि विवाह तक का प्रसंग होगा।
सह आयोजक आस्था मित्र मंडल एवं श्याम रस महोत्सव समिति, चित्तोड़गढ़ के संयोजक अशोक भंडारी ने बताया कि सर्वोदय मंदिर परिसर, मैन रोड चन्देरिया में 27 जुलाई से रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक कथा वाचन होगा एवं 28 जुलाई को कथा के समापन के पश्च्यात इंदौर के भजन गायक भरत जी शर्मा द्वारा भाव भरे भजनों की भजन संध्या होगी।कथा के प्रति चन्देरिया ,चित्तोड़ एवं श्यामप्रेमियो में काफी उत्साह है।
What's Your Reaction?






