सातों संभागों से अयोध्या के लिए एक्सप्रेस बस सेवा हेतु रोडवेज ने शुरू की आरक्षण सुविधा
Roadways started reservation facility for express bus service to Ayodhya from seven divisions
जयपुर, । मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की पालना में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा सात संभाग मुख्यालयों यथा जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर,कोटा एवं अजमेर से अयोध्या के लिए एक्सप्रेस बस सेवा का प्रारम्भ 15 फरवरी, 2024 से किया जायेगा। इस हेतु ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा दिनांक 10 फरवरी 2024 से प्रारम्भ कर दी गई है। ऑनलाइन आरक्षण सुविधा के लिए निगम की वेबसाईट https://rsrtconline.rajasthan.gov.in/ पर जाकर टिकिट बुक करने के साथ-साथ सातों संभागों के बुकिंग काउन्टर से भी टिकिट प्राप्त किया जा सकेगा।
What's Your Reaction?