राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 2025 : पोस्टर का विमोचन-मंगलवार को, तैयारियां को लेकर बैठक आयोजित
धानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और सशक्त कदम उठाते हुए राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव - 2025 का आयोजन 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा
बैठक में बताया गया कि महोत्सव के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर का विधिवत विमोचन 25 नवंबर, मंगलवार दोपहर 2 बजे जिला परिषद सभागार में किया जाएगा। साथ ही महोत्सव की रूपरेखा, आयोजन व्यवस्था और सहभागिता को लेकर जिला स्तरीय विभागों एवं औद्योगिक इकाइयों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, यूआईटी से अंशुल आमेरिया, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, राजीविका डीपीएम डॉ. रमेश चंद्र धाकड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, तथा आयुर्वेदिक और नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?