हमें कैसा चाहिए चित्तौडगढ तय करें हम सब
चित्तौडगढ को विकास एवं पथ पर ले जाने के लिए हमारा जनप्रतिनिधि कैसा हो इसी को लेकर आपका अपना न्यूज पोर्टल आकाश गंगा की ओर से एक सर्वे किया जा रहा है, इसमें आप सभी अधिक से अधिक भागदीरी निभाएं, चित्तौडगढ की जनता यह तय करें कि हमें कैसा प्रतिनिधित्व चाहिएमतदान करना हम सब का कर्तव्य है लेकिन सोच समझ मतदान हमें और हमारी आने वाली पीढियों का भविष्य तय करेगा इसलिए इसमें हर नागरिक की राय बहुत जरूरी है
1. चित्तौडगढ को विकास के पथ पर कौन बढा सकता हे
हमेशा से होने वाली राजनीति में हमारे यहां पर जातिवाद काफी हावी है, ऐसे में हम इससे आगे नहीं बढ पा रहे हे, दोनों ही राजनीतिक दलों ने यह धारणा बना ली है कि यहां पर इसी जाति का उम्मीदवार जीत कर सकता है ऐसे में कई योग्य चेहरे भी आगे आने से रह गए ऐसे में यह तय करना जरूरी है कि हमारे एवं हमारी आने वाली पीढियों के विकास के लिए हम इस धारणा को बदलें और जो योग्य हो उसे चयन की प्रक्रिया में लाएं







What's Your Reaction?






