देर रात सांवलियाजी पहुंची परिवर्तन यात्रा, किए दर्शन चित्तौड शहर में आज शाम होगी सभा
चित्तौडगढ भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा शनिवार रात को सांवलियाजी पहुंची जहां पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल आदि ने सांवलिया सेठ के दर्शन किए ।

चित्तौडगढ शहर में आज शाम होगी सभा
चित्तौडगढ भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन या़त्रा शनिवार रात को सांवलियाजी पहुंची जहां पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल आदि ने सांवलिया सेठ के दर्शन किए । भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने बताया कि इस मौके पर बडी संख्या में लोगों ने परिवर्तन या़त्रा का स्वागत किया और आने वाले चुनाव में भाजपा को जिताने का संकल्प दौहराया इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री श्रीचंद कपलानी, जिला अध्यक्ष मीठूलाल जाट, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, ललित ओस्तवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गौतम दक,यात्रा जिला संयोजक रघु शर्मा,सह संयोजक पारस जै जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, बद्रीलाल जाट, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ आदि मौजूद थे । वहीं सांवलिया जी से प्रस्थान कर चिकारड़ा मंगलवाड होते हुए डूंगला पहुंचेगी जहां स्वागत किया जायेगा डूंगला से प्रस्थान कर यात्रा दोपहर एक बजे बड़ीसादड़ी पहुंचेगी जहां घंटाघर चौराहे पर सभा आयोजित की जाएगी।
बड़ीसादड़ी से प्रस्थान कर यात्रा दोपहर 2 बजे
निकुम्भ ए 2.30 बजे ढोरिया अपरान्ह 03 बजे निंबाहेड़ा पहुंचेगी जहां शेखावत सर्किल पर स्वागत सभा होगी ।निम्बाहेडा से यात्रा अपरान्ह 4 बजे मांगरोल होती हुई चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में 4.30 बजे शंभूपुरा में प्रवेश कर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी जहां ईनाणी सिटी सेंटर चित्तौडगढ में आमसभा सांय 5 .30 बजे होगी।
रात्रि विश्राम चित्तौडगढ में रहेगा।
चित्तौड़गढ़ में पत्रकार वार्ता के पश्चात को प्रातः 10बजे बेगूं विधानसभा क्षेत्र में गंगरार पहुंचेगी जहां शिव वाटिका गंगरार में स्वागत सभा होगी । यात्रा गंगरार से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे रुद होते हुए कपासन विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे राशमी पहुंचेगी जहां स्वागत सभा का आयोजन होगा। राशमी से यात्रा दोपहर एक बजे मातृकुंडिया होते हुए राजसमंद जिले में प्रवेश कर जाएगी ।
What's Your Reaction?






