गेहुं की आड़ में परिवहन किया जा रहा अवैध अफीम डोडा चूरा
चित्तौड़गढ़ । सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप में गेहूं की आड़ में परिवहन किया जा रहा 03 क्विटंल 28 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पिकअप की एस्कोर्टिंग करती एक वेन्यू कार को भी जब्त किया हैं।

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सदर निम्बाहेड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
03 क्विटंल 28 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा व दो वाहन जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ । सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप में गेहूं की आड़ में परिवहन किया जा रहा 03 क्विटंल 28 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पिकअप की एस्कोर्टिंग करती एक वेन्यू कार को भी जब्त किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थाें की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी परबतसिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के नेतृत्व में संजय शर्मा पु.नि. थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेडा व पुलिस जाप्ता हैड कानि. प्रमोद कुमार, कानि.सुर्यभान सिंह, दयाराम, जीवन लाल, धर्मचन्द, सुरेन्द्रपाल, बहादुरसिंह व महावीरसिंह द्वारा शुक्रवार को हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान हाइवे रोड सरहद अहीरपुरा के यहां नीमच की ओर से एक वेन्यु कार आई जिसको रोककर पुछताछ कर रहे थे, कि उक्त कार के पीछे एक पिकअप आई जिसके चालक व उसके साथी को कार चालक के द्वारा भागने हेतु हाथ से इशारा किया। जिसकी उक्त हरकत संदिग्ध होने से पिकअप को रोकी जाकर नियमानुसार तलाशी ली तो गेहुं के कटटों के नीचे छिपाये हुये प्लास्टिक के 16 कटटों में 03 क्विंटल 28 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा मिला। अवैध डोडाचूरा, पिकअप व वेन्यू कार को जब्त कर मौके से कार चालक जोधपुर जिले के धवा थाना झंवर निवासी बाबुराम पुत्र ओमाराम पटेल, पिकअप चालक केकड़ी जिले के इन्द्रा कोलोनी सांवर थाना सांवर निवासी दीपक पुत्र रतन लाल रेगर एवं पिकअप में चालक सीट के पास में बैठा व्यक्ति बाड़मेर जिले के अर्जुन की ढाणी छोटू थाना रागेश्वरी नगर निवासी खेमाराम पुत्र बाबुलाल जाट को गिरफतार किया गया। गिरफतार आरोपियों से अवैध अफीम डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
What's Your Reaction?






