स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार
चिकित्सा, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग द्वारा ’राष्ट्रीय परिवार कल्याण’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी बढाने हेतु डॉ तारा चंद गुप्ता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तोड़गढ़ एवं अति. सीएमएचओ द्वारा आज दिनांक 01-12-2025 को प्रातरू 10 बजे प्रचार वाहन को हरी झंडी को दिखाकर रवाना किया।
चिकित्सा, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग द्वारा ’राष्ट्रीय परिवार कल्याण’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी बढाने हेतु डॉ तारा चंद गुप्ता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तोड़गढ़ एवं अति. सीएमएचओ द्वारा आज दिनांक 01-12-2025 को प्रातरू 10 बजे प्रचार वाहन को हरी झंडी को दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तारा चंद गुप्ता ने बताया कि परिवार कल्याण में पुरूषों की भागीदारी महिलाओं की तुलना में कम है इसको देखते हुए ’’स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार’’ की अवधारणा पर पुरूष नसबन्दी पखवाडा आयोजित किया जा रहा है। सेवा वितरण सप्ताह दिनांक 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 के दौरान जिले के चिन्हित चिकित्सा संस्थानो पर विशेष पुरूष नसबंदी दिवस (थ्क्ै) का आयोजन किया जावेगा। इस अवधि में जनसंख्या स्थिरीकरण में पुरूषो की भागीदारी बढ़ाने हेतु सीमित परिवार और बच्चो मे अंतराल रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये सेवा प्रदान पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से अपने क्षेत्र मे योग्य दंपत्तियों से संपर्क कर सीमित परिवार के लाभ, पहले एवं दूसरे बच्चे मे कम से कम तीन साल का अंतर, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, परिवार नियोजन मे सहभागिता पर विस्त्रत चर्चा की जायेगी। साथ ही महिला एवं पुरुष नसबंदी के इच्छुक दंपत्तियों को प्रेरित कर संबन्धित क्षेत्र मे होने वाले नियत नसबंदी दिवस की दिनांक बताकर नसबंदी करवाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। उक्त अवधि में लाभार्थियों को परिवार नियोजन साधनो को अपनाने के लिये परामर्श सेवायें प्रदान की जावेगी तथा नियत नसबंदी दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसमे नसबंदी तथा अंतराल साधनो की सेवा प्रदान की जावेगी।
अति. मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु पुरूषो की भागीदारी सुनिष्चित करने का आहृान करते हुए बताया कि पुरूष नसबन्दी (छैट) महिला नसबन्दी की अपेक्षा काफी सरल, सहज एवं सुरक्षित है। पुरूष नसबन्दी पर प्रत्येक सफल केस को देय 3000/- रू. की क्षतिपुर्ति राशि तथा प्रेरक को देय 400/-रू. की प्रोत्साहन राशि देय है।
What's Your Reaction?