मोदी सरकार में कपासन सहित चित्तौडगढ लोकसभा के हर क्षेत्र का हुआ विकास - जोशी
चित्तौड़गढ़। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने आज कपासन विधानसभा क्षेत्र में बारू, पावली, भीमगढ़, अडाना, डिण्डोली व सोमर वालों का खेडा, हरनाथपुरा, आरनी, सोमी, सांखली, रेवाडा, लसाडिया कलां, मरमी, उंचा, सिहाना, नेवरिया, भालोटा की खेडी, बावलास, रूद, जाडाना, पहुंना, उपरेडा, राशमी आदि स्थानो पर जनसंपर्क किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने कपासन विधानसभा में किया जनसंपर्क
सी.पी.जोशी ने जनता से लिया आशीर्वाद, 2 अप्रैल को नामांकन रैली में आने का दिया निमंत्रण
भाजपा के स्थापना दिवस पर हर घर पर लगाना है भाजपा का ध्वज और दरवाजे पर मोदी जी का स्टीकर
राष्ट्रहित में करें भाजपा के पक्ष अधिक से अधिक मतदान
चित्तौड़गढ़। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने आज कपासन विधानसभा क्षेत्र में बारू, पावली, भीमगढ़, अडाना, डिण्डोली व सोमर वालों का खेडा, हरनाथपुरा, आरनी, सोमी, सांखली, रेवाडा, लसाडिया कलां, मरमी, उंचा, सिहाना, नेवरिया, भालोटा की खेडी, बावलास, रूद, जाडाना, पहुंना, उपरेडा, राशमी आदि स्थानो पर जनसंपर्क किया। इस दौरान अनेक स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन ने उनको फलों से तोला, पुष्प वर्षा की और पार्टी का दुपट्टा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सीपी जोशी ने सभी का आभार जताया और बडे बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया, साथ ही 2 अप्रैल को अपनी नामांकन रैली में आने का भी निमंत्रण दिया। भाजपा पद्रेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है। इस दिन प्रत्येक हर घर पर भाजपा का ध्वज और दरवाजे पर मोदी जी का स्टीकर लगाना है, मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के पत्रक वितरण कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करनी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद हर क्षेत्र में तेजी से विकास के काम हुए है। पिछले दस सालों में लोकसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ के साथ साथ कपासन विधानसभा क्षेत्र में रेलवे के क्षेत्र में मेवाड़ को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलीं। निम्बाहेडा-कपासन वाया श्रीसांवलियाजी रेल लाईन हेतु अंतिम स्थान सर्वेक्षण की स्वीकृति, अजमेर-चंदेरिया-मावली-उदयपुर विद्युतीकरण, अमृत भारत स्टेशन योजना में कपासन रेलवे स्टेशन का चयन, सड़कों के क्षेत्र में केन्द्रीय सड़क निधि से कपासन-राशमी-कारोई सड़क 39.40 किमी. लम्बाई के लिए 60 करोड़ की राशी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत । इन प्रमुख क्षेत्रों के अलावा हर क्षेत्र में विकास के अनेक काम हुए, केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के हर व्यक्ति को मिल रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि विकास के इस क्रम को जारी रखने के लिए जनता ने प्रदेश की सभी 25 सीटों प्रचंड बहुमत से कमल खिलाने का निर्णय ले लिया है। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर एवं जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता साथ रहे।
What's Your Reaction?






