सहकारी चिंतक पाचपोर चित्तौड़ आयेंगे
Cooperative thinker Pachpor will come to Chittor

सहकारी चिंतक पाचपोर 13 को चित्तौड़ आयेंगे
सहकारी कार्यकर्ताओं की बैठक और सहकार महोत्सव में भाग लेंगे
चित्तौड़गढ
सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और वरिष्ठ सहकारी चिंतक संजय पाचपोर एक दिवसीय प्रवास कर चित्तौड़गढ़ आयेंगे।
सहकार भारती के महामंत्री रतन लाल पोखरना के अनुसार जयपुर से चित्तौड़ पहुंचने के पश्चात दोपहर एक बजे सहकार क्षेत्र से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेकर सहकार भारती की सक्रिय इकाई गठन के लिए मार्गदर्शन करेंगे।
इस बैठक के बाद अपराह्न 2.30 बजे केशव माधव सभागार के मुख्य हॉल में ही चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चित्तौड़गढ़ शाखा द्वारा रजत जयंती वर्ष के परिप्रेक्ष्य में आयोजित सहकार महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के नाते भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और अध्यक्षता बैंक चेयरमैन डॉ आई एम सेठिया करेंगे। इसमें शाखा के ग्राहकों के साथ सहकारी समितियों से जुड़े बंधुओं तथा गणमान्य बंधुओं को आमंत्रित किया
गया हे।
What's Your Reaction?






