एआईसीसी एवं पीसीसी के निर्देशानुसार SIR को लेकर ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 (SIR) के तहत एआईसीसी एवं पीसीसी के निर्देशानुसार शहर एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आज श्रीनाथ वाटिका, चित्तौड़गढ़ में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
चित्तौड़गढ़। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 (SIR) के तहत एआईसीसी एवं पीसीसी के निर्देशानुसार शहर एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आज श्रीनाथ वाटिका, चित्तौड़गढ़ में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी संदीप पुरोहित ने की।
पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति नामांकन से वंचित न रहे तथा बीएलए घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं के फॉर्म भरवाएं, विशेषकर उन लोगों के जो तकनीकी या शारीरिक कारणों से फॉर्म भरने में कठिनाई महसूस करते हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।
विधानसभा प्रभारी संदीप पुरोहित ने SIR की ऑनलाइन प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि 2002 की मतदाता सूची के आधार पर बहू-बेटियों के नाम आसानी से जोड़े जा सकते हैं। पुरोहित ने त्रुटिरहित डेटा प्रविष्टि एवं निरक्षर, बुजुर्ग तथा असहाय मतदाताओं के सहयोग पर विशेष जोर दिया।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में बूथ लेवल अभिकर्ताओं (BLA) ने भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, अनिल सोनी, विक्रम जाट, रणजीत लोट, महेंद्र शर्मा, रमेशनाथ योगी, कैलाश पंवार, गोविंद शर्मा, प्रमोद तंवर, कमल गुर्जर, राजेश सोनी, महेश काकानी, लादूलाल धाकड़, दिनेश सोनी, बालमुकुंद मालीवाल, अर्जुन रायका, रामलाल जाट, रामस्वरूप जाट सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त घोसुंडा सरपंच दिनेश भोई, एनएसयूआई अध्यक्ष कान्हा वैष्णव, युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकारी, विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, सरपंच, उपसरपंच, पार्षद एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा व्यक्त किया गया।
What's Your Reaction?