अलारसा का 48 घंटे हंगर फास्ट प्रदर्शन जारी रहा
ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टॉफ के आह्वान पर देश भर में रेलवे के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट अपनी लम्बित मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे 48 घंटे हंगर फास्ट प्रदर्शन के तहत चित्तौड़गढ़ में प्रदर्शन बुधवार 3 दिसम्बर को भी लगातार जारी रहा।
चित्तौड़गढ़। ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टॉफ के आह्वान पर देश भर में रेलवे के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट अपनी लम्बित मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर किये जा रहे 48 घंटे हंगर फास्ट प्रदर्शन के तहत चित्तौड़गढ़ में प्रदर्शन बुधवार 3 दिसम्बर को भी लगातार जारी रहा। इस प्रदर्शन में भारतीय रेलवे के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट भूखे रहकर गाड़ियों का संचालन कर रहे हैं।
बढ़े हुए 50 प्रतिशत डीए के अनुपात में माइलेज अलाउंस में 25 प्रतिशत वृद्धि करने, किमी भत्ते में नियमानुसार 70 प्रतिशत भाग को आयकर मुक्त करने, लोको पायलट मेल से 6 घंटे व मालगाड़ी लोको पायलट से 8 घंटे ही ड्यूटी ली जावे। लोको पायलट से दो रात्रि से अधिक रात्रिकालीन ड्यूटी नहीं करवाने, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट की मुख्यालय से अधिकतम 36 घंटे से अधिक ड्यूटी बाहर न हो, महिला रनिंग कर्मचारी की विशिष्ठ शिकायतों का निवारण शीघ्र हो, एनपीएस, यूपीएस रद्द कर ओपीएस बहाल किये जाने की मांगों को लेकर प्रदर्शन हुआ।
बुधवार को प्रदर्शन में चित्तौड़गढ़ ब्रांच से ज्ञानसिंह मीणा के नेतृत्व में विजेन्द्रसिंह चौहान, नानालाल कुमावत, इसरार मोहम्मद, पूर्णप्रकाश श्रीवास्तव, भगवानसिंह, शिवकुमार, रफी, मनीष, मुन्नालाल, पुखराज, अभिलाश, रामकेश, तुलसीराम, विनोद जांगिड़, मुंशीलाल, करणसिंह चौधरी, बलराज, बंटी नायक, राजेश यादव, मिलनडोई, जगदीश, मन्नूसिंह रावत, रमेश मीणा, कालूराम मीणा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?