जनजाति गौरव सप्ताह-2025 : जिले में जनजागरण व विकास की गूंज, 1 से 15 नवम्बर तक विविध कार्यक्रम
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर के आदेशानुसार 1 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक जनजाति गौरव सप्ताह-2025 के अंतर्गत जिलेभर में विभिन्न जनकल्याणकारी एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
चित्तौड़गढ़,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर के आदेशानुसार 1 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक जनजाति गौरव सप्ताह-2025 के अंतर्गत जिलेभर में विभिन्न जनकल्याणकारी एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि इस अवधि में जनजातीय समाज के योगदान, संस्कृति, परंपरा एवं विकास को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विविध विभागों द्वारा विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। जनजाति गौरव सप्ताह के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं सामाजिक विकास से जुड़ी कई गतिविधियाँ संचालित होंगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि 2 नवम्बर को लाभ सन्तृप्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों को अधिकतम लाभ पहुँचाने हेतु शिविर आयोजित किए जाएँगे। 3 नवंबर से 9 नवम्बर तक विद्यालयों एवं छात्रावासों में भगवान बिरसा मुण्डा जी के जीवन, संघर्ष एवं योगदान पर आधारित प्रार्थना सभाएँ, प्रतियोगिताएँ, भाषण, निबंध लेखन, चित्रकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
7 नवम्बर को जिलेभर में किसान सम्मेलन एवं कृषि योजनाओं से संबंधित जागरूकता गतिविधियाँ होंगी। 8 नवम्बर को वन विभाग द्वारा वन संरक्षण एवं जल-संरक्षण विषयक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। 9 नवम्बर को जनजातीय छात्रावासों में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएँ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। 11 नवम्बर को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण पर गोष्ठियाँ आयोजित की जाएँगी।
12 नवम्बर को ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेले एवं चिकित्सा शिविर लगाए जाएँगे जिनमें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 13 नवम्बर को नगर पालिका क्षेत्रों में जनस्वच्छता अभियान एवं दीवार लेखन के माध्यम से भगवान बिरसा मुण्डा तथा अन्य जनजातीय नायकों के संदेशों का प्रसार किया जाएगा।
14 नवम्बर को जिला स्तर पर प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे जिनमें जनजातीय हस्तशिल्प, लोककला, पारंपरिक खेल एवं नृत्य प्रस्तुत किए जाएँगे। 15 नवम्बर को जिलेभर में ग्राम पंचायत स्तर पर सेवा शिविर, वृक्षारोपण, जनसंवाद एवं ग्राम सभाएँ आयोजित की जाएँगी। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन शामिल होंगे।
What's Your Reaction?