श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर पर स्वर्ण कलश प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 6 नवम्बर से, अजोलिया का खेड़ा में होगा 5 दिवसीय भव्य आयोजन
श्री वीर तेजाजी बावजी के मन्दिर, आजोलिया का खेड़ा में स्वर्ण कलश प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और पंचकुण्डात्मक श्री विष्णु महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
चित्तौड़गढ़। श्री वीर तेजाजी बावजी के मन्दिर, आजोलिया का खेड़ा में स्वर्ण कलश प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और पंचकुण्डात्मक श्री विष्णु महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
यह पांच दिवसीय महोत्सव 06 नवम्बर से शुरू होकर 10 नवम्बर को संपन्न होगा। यह धार्मिक अनुष्ठान श्री श्री 1008 श्री मेवाड़ महामण्डलेश्वर महन्त ब्रह्मस्वरूप चेतनदास महाराज के आशीर्वाद और महन्त अनुजदास महाराज, सांवलिया धाम आश्रम मुंगाणा के पावन सान्निध्य में आयोजित होगा।
06 नवम्बर को प्रातः 9.15 बजे गणपति स्थापना, अमृत कलश यात्रा और अखाड़ा प्रदर्शन, 7 को प्रातः 8 बजे से हवन, शिखर पूजन, कलश पूजन और श्री विष्णु महायज्ञ प्रारम्भ होगा, 08 को प्रातः 8.15 बजे श्री विष्णु महायज्ञ अभिषेक एवं हवन, सांय 8.15 बजे राजू रावल एण्ड पार्टी द्वारा भव्य भजन संध्या, 09 को प्रातः 8.15 बजे श्री विष्णु महायज्ञ, कलश पूजन, सामुहिक हवन, सांय 8.15 बजे आकृति मिश्रा एण्ड पार्टी द्वारा भव्य भजन सध्ंया, 10 नवम्बर को प्रातः 9.15 बजे स्वर्ण कलश स्थापना, श्री विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहूति एवं पुष्प वर्षा, 10.15 बजे महाप्रसादी का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में आयोजन समिति ने सभी सनातन धर्मावलम्बी भक्तों और क्षेत्रवासियों से इस धार्मिक समारोह में सपरिवार सादर आमंत्रित होने का अनुरोध किया है ताकि वे धर्म लाभ ले सकें।
What's Your Reaction?